IPO in 2024: भारतीय IPO मार्केट ने एशिया-अमेरिका को छोड़ दिया पीछे, NSE पर 2024 में हुईं 268 लिस्टिंग, कंपनियों ने जुटाए 1.65 लाख करोड़ रु

IPO in 2024: मेनबोर्ड और एसएमई सेगमेंट में सबसे ज्यादा आईपीओ के मामले में भारत दूसरे एशियाई बाजारों को पछाड़ने में सफल रहा। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में NSE पर सबसे ज़्यादा आईपीओ लिस्ट हुए और प्राइमरी मार्केट के ज़रिए सबसे ज़्यादा इक्विटी कैपिटल भी जुटाई गई।

IPO in 2024

2024 रहा आईपीओ वाला साल

मुख्य बातें
  • 2024 रहा आईपीओ वाला साल
  • 268 इश्यू साल भर में आए
  • कंपनियों ने जुटाए 1.65 लाख करोड़ रु

IPO in 2024: साल 2024 मेगा IPO का साल रहा है। प्राइमरी मार्केट ने पिछले साल 1.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक वैल्यू के इश्यू के साथ नया रिकॉर्ड बनाया। ये राशि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 से जुटाई गई पूँजी (लगभग 86,492 करोड़ रुपये) दोगुनी हो गई, जबकि कुल इश्यू की संख्या 107 रही। चालू वित्त वर्ष में अब तक इश्यू की संख्या 73 हो चुकी है। भारतीय प्राइमरी मार्केट में इस वर्ष सबसे बड़ा आईपीओ - हुंडई मोटर्स इंडिया का रहा, जिसने 27,870 करोड़ रुपये जुटाए। इस इश्यू को 2.4 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसने 2021 में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिसने 21,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। एलआईसी आईपीओ को 3 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

ये भी पढ़ें -

Real Estate Sector: भारतीय रियल्टी सेक्टर ने 2024 में किया शानदार परफॉर्मेंस, 55783 करोड़ रु का आया निवेश

एशियाई बाजारों को छोड़ दिया पीछे

मेनबोर्ड और एसएमई सेगमेंट में सबसे ज्यादा आईपीओ के मामले में भारत दूसरे एशियाई बाजारों को पछाड़ने में सफल रहा। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में NSE पर सबसे ज़्यादा आईपीओ लिस्ट हुए और प्राइमरी मार्केट के ज़रिए सबसे ज़्यादा इक्विटी कैपिटल भी जुटाई गई।

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, एनएसई पर 90 मेनबोर्ड आईपीओ और 178 एसएमई आईपीओ आए, जिनमें कंपनियों ने 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए। वर्ष 2024 में वैश्विक स्तर पर कुल 1,145 आईपीओ आए, जबकि पिछले साल यह संख्या 1,271 थी। भारत इस लिस्ट में सबसे आगे रहा, जहां एनएसई ने 268 कंपनियों के आईपीओ की सुविधा दी।

SME IPO ने कितना जुटाया फंड

एसएमई द्वारा जुटाई गई कुल राशि लगभग 7,349 करोड़ रुपये थी, जबकि मेनबोर्ड कॉरपोरेशन ने 1.59 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। निवेशकों का मजबूत रेस्पॉन्स और विस्तार के लिए पब्लिक फाइनेंसिंग हासिल करने का कंपनियों का ट्रेंड इस बढ़ोतरी के पीछे अहम कारण रहे।

अमेरिका भी रह गया पीछे

एनएसई ने अकेले ही एशिया के अन्य टॉप एक्सचेंजों की तुलना में अधिक संख्या में आईपीओ प्रोसेस किए, जिनमें जापान एक्सचेंज ग्रुप, हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज और शंघाई स्टॉक एक्सचेंज के आईपीओ शामिल हैं।

इसके अलावा, एनएसई ने कैलेंडर वर्ष 2024 में आईपीओ के जरिए सबसे अधिक फंड जनरेट करने में मदद की है, जो कुल 17.3 बिलियन डॉलर है, जबकि न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के लिए यह 15.9 बिलियन डॉलर और शंघाई स्टॉक एक्सचेंज के लिए 8.8 बिलियन डॉलर रही।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ मार्केट की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited