IOC Share: 16 फीसदी रिटर्न दे सकता है इंडियन ऑयल का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह

Indian Oil Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इंडियन ऑयल के शेयर खरीदने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 195 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है।

इंडियन ऑयल के शेयर का टार्गेट कितना

मुख्य बातें
  • इंडियन ऑयल में निवेश की सलाह
  • 195 रु का है टारगेट
  • 16 फीसदी दे सकता है रिटर्न

Indian Oil Share Price Target: इंडियन ऑयल प्रमुख PSU कंपनियों में से एक है। सोमवार को इसका शेयर BSE पर 2.60 रु या 1.57 फीसदी की मजबूती के साथ 168.15 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 2.43 लाख करोड़ रु है। शेयर का बीते 52 हफ्तों का टॉप लेवल 196.80 रु है। ये दोबारा अपने इसी टॉप लेवल पर पहुंच सकता है। जी हां एक ब्रोकरेज फर्म ने इंडियन ऑयल के शेयर खरीदने की सलाह दी है। आगे जानिए कितना है शेयर का टार्गेट।

ये भी पढ़ें -

195 रु का है टार्गेट

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इंडियन ऑयल के शेयर के लिए BUY रेटिंग दी है। यानी इसने इंडियन ऑयल के शेयर खरीदने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 195 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है। इस हिसाब से निवेशकों को मौजूदा लेवल से करीब 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

End Of Feed