इस स्टार्टअप के फाउंडर ने लिया एक फैसला, उनके 400 कर्मचारी बन गए करोड़पति, जानिए कैसे
Jyoti Bansal Success Story: भारतीय मूल के बिजनेसमैन ज्योति बंसल ने एक स्टार्टअप AppDynamics शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद कंपनी की बिक्री ऑफर स्वीकार कर अपने 400 कर्मचारियों को करोड़पति बना दिया।
स्टार्टअप AppDynamics के फाउंडर ज्योति बंसल ने ऐसे अपने कर्मचारियों को अमीर बना दिया।
Jyoti Bansal Success Story: जब 46 वर्षीय ज्योति बंसल ने अपने स्टार्टअप AppDynamics को अरबों डॉलर में बेचने का फैसला किया तो उनके दिमाग में उनके कर्मचारी थे। 2017 में AppDynamics लोगों के बीच आई। इसके कुछ ही दिन बाद Cisco ने कंपनी को 3.7 अरब डॉलर में खरीदने ऑफर किया। संस्थापक और चेयरमैन के तौर पर बंसल को इस डील से काफी फायदा हुआ, जिससे उनके कई कर्मचारियों को मालामाल करना सुनिश्चित किया। बंसल के प्रवक्ता के मुताबिक सिस्को के प्रस्ताव को स्वीकार करने पर करीब 400 AppDynamics कर्मचारियों ने अपने शेयरों का मूल्य कम से कम 1 मिलियन डॉलर प्रति शेयर तक बढ़ते देखा। CNBC के मुताबिक बंसल ने कहा कि हमारे पास 5 मिलियन डॉलर से अधिक के परिणाम वाले दर्जनों कर्मचारी थे। ये जीवन बदलने वाले रिज्लट हैं।
कर्मचारियों पर फाइनेंशियली और कल्चरली पड़ा असर
बंसल के बेचने के फैसले पर कई कारकों का असर पड़ा जिसमें सिस्को के पोर्टफोलियो के साथ AppDynamics के सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स की अनुकूलता और कंपनी के करीब 1,200 कर्मचारियों पर बिक्री का फाइनेंशियली और कल्चरली रूप से पड़ने वाला प्रभाव शामिल है। उन्होंने अपने आईपीओ के बाद के अनुमानों के मुकाबले AppDynamics के सिस्को के वैल्यूएशन का भी मूल्यांकन किया, जिसमें अनुमान लगाया गया कि 3.7 अरब डॉलर का मार्केट कैप हासिल करने के लिए "3 से 4 साल तक बेहतरीन एक्जिक्युशन" की जरुरत होगी, साथ ही इससे जुड़े जोखिम भी होंगे। बेचने से उनका मानना था कि उन्होंने अपने कर्मचारियों के लिए उस जोखिम को कम किया और उनके लिए महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ जनरेट किए।
बाद में फैसले पर हुआ पछतावा
हालाकि बाद में बंसल को इस फैसले पर पछतावा हुआ, उन्हें लगा कि वे AppDynamics को आगे बढ़ा सकते थे फिर भी उनका मानना है कि उस समय उनके पास जो जानकारी थी, उसे देखते हुए यह सही फैसला था। उसके बाद से उन्होंने दो अन्य सॉफ्टवेयर कंपनियों, ट्रेसेबल और हार्नेस की स्थापना की है, जिनमें से बाद वाली कंपनी का वैल्यू 2022 में 3.7 अरब डॉलर था। यह बिक्री बंसल के लिए भी एक महत्वपूर्ण फाइनेंशियल मील का पत्थर थी, जो उस समय कंपनी के 14% से अधिक के मालिक थे, जैसा कि SEC फाइलिंग में बताया गया है। बंसल ने कहा कि संस्थापक के तौर पर यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से जीवन बदलने वाले पैसे से कहीं अधिक था। मेरे लिए सबसे बड़ा फैक्टर हमारे कर्मचारी थे।
लेकिन कर्मचारी हुए खुश
बिक्री के प्रभाव पर सोच-विचार करते हुए जेस्केलर के संस्थापक और सीईओ जय चौधरी ने कहा कि कंपनी के लोग बहुत खुश थे। उन्होंने कभी इतने पैसे की कल्पना भी नहीं की थी। कई लोग नए घर, नई कारें खरीद रहे थे। मैं एक ऐसे व्यक्ति को जानता हूं जिसने छह महीने की छुट्टी ली, एक आरवी किराए पर लिया और पूरे देश में घूमा। उन्हें आखिरकार वह करने की आजादी मिली जो वे करना चाहते थे। चौधरी भी अरबपति हो गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Indo Farm Equipment IPO Listing: 20 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ इंडो फार्म इक्विपमेंट का शेयर, 258.40 रु पर की शुरुआत
Adani: अब इस सेक्टर में भी झंडा गाड़ेंगे अडानी, थाइलैंड की इस कंपनी के साथ किया गठजोड़
Driverless Make In India Trainset: यहां बना देश का पहला ड्राइवर लेस मेक इन इंडिया ट्रेनसेट, इस शहर में दौड़ने को तैयार
Union Budget 2025: निर्मला सीतारमण का बजट को लेकर विभिन्न पक्षों से परामर्श की प्रक्रिया खत्म, अब तैयार होगा बजट!
Gold-Silver Price Today 7 January 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी का रेट, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited