Maruti Suzuki ने बनाया आपूर्ती का बड़ा प्लान, Indian Railway का करेगी भरपूर इस्तेमाल

Indian Railway Plan Of Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी इंडिया अपनी आगामी आपूर्ती में भारतीय रेलवे का भरपूर इस्तेमाल करने का प्लान बना रही है। कंपनी के एमडी और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि कंपनी अगले 7-8 वर्षों में अपने कारखानों में बनाए जाने वाले 35 प्रतिशत वाहनों की आपूर्ति के लिए भारतीय रेलवे का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है।

रेलव जरि वाह आपूर्ति हिस्स 2014-15 मे 5 % बढ़क वित् वर् 2023-24 मे 21.5 % गय

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी का रेलवे प्लान
  • दोगुना होने वाला है उत्पादन
  • रेल का भरपूर इस्तेमाल होगा
Indian Railway Plan Of Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने कहा कि कंपनी अगले सात से आठ वर्षों में अपने कारखानों में बनाए जाने वाले 35 प्रतिशत वाहनों की आपूर्ति के लिए भारतीय रेलवे का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। रेलवे के जरिए वाहन आपूर्ति का हिस्सा 2014-15 में पांच प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 21.5 प्रतिशत हो गया।
2023-24 में बढ़कर 4,47,750 इकाई
देश की सबसे बड़ी कार वनिर्माता कंपनी ने 2014-15 में रेलवे के जरिए 65,700 इकाइयों की आपूर्ति की थी जो 2023-24 में बढ़कर 4,47,750 इकाई हो गई। ताकेउची ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2030-31 तक हमारी उत्पादन क्षमता करीब दोगुना होकर 20 लाख इकाई से 40 लाख इकाई हो जाएगी। हम अगले सात से आठ वर्षों करीब 35 प्रतिशत वाहनों की आपूर्ति रेलवे से करने की योजना बना रहे हैं।’’
End Of Feed