ग्रोथ के लिए 7927 करोड़ रु खर्च करेगा इंडियन रेलवे, 375 किमी के मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट से बदलेगी महाराष्ट्र, एमपी, यूपी की तस्वीर

Indian Railways 375 km Multi Tracking Project: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में तीन महत्वपूर्ण रेलवे प्रोजेक्ट्स का अनावरण किया है। इन प्रोजेक्ट्स पर कुल 7,927 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इसे चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


Indian Railways 375 km Multi Tracking Project

Indian Railways 375 km Multi Tracking Project: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी (CCEA) द्वारा स्वीकृत तीन महत्वपूर्ण रेलवे प्रोजेक्ट्स का अनावरण किया है। इन प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य कनेक्टिविटी को बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति देने के साथ ही महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढ़ाचें को सुधारना भी है। रेलवे मंत्री ने इन प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी दी और उनके सामाजिक-आर्थिक और पर्यावरणीय लाभों के बारे में भी बताया।

इन स्वीकृत प्रोजेक्ट्स में 375 किमी लंबी मल्टी ट्रैकिंग लाइनों का निर्माण शामिल है:

  • जलगांव - मनमाड चौथी लाइन (160 किमी)
  • भुसावल - खांडवा तीसरी और चौथी लाइन (131 किमी)
  • प्रयागराज - माणिकपुर तीसरी लाइन (84 किमी)

मुंबई और प्रयागराज के बीच बेहतर होगी कनेक्टिविटी

Financial Express की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य मुंबई और प्रायगराज के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर और यात्रा को सुगम बनाने के साथ ही लॉजिस्टिक कॉस्ट को घटाना है। इस बुनियादी ढांचे से उत्तर महाराष्ट्र के खानदेश क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र को काफी लाभ होगा, जिससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और कृषि और औद्योगिक वस्तुओं की आवाजाही में आसान होगी।

End Of Feed