Indian Real Estate: भारत के रियल एस्टेट में जारी रहेगी वृद्धि, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Indian Real Estate Sector Growth: भारत में अगले छह महीने में रियल एस्टेट की ग्रोथ को लेकर आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है। यह जानकारी नाइट फ्रैंक-एनएआरईडीसीओ द्वारा शुक्रवार को जारी किए सर्वे में दी गई।

Indian Real Estate

Indian Real Estate

Indian Real Estate Growth: भारत में अगले छह महीने में रियल एस्टेट की ग्रोथ को लेकर आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है। यह जानकारी नाइट फ्रैंक-एनएआरईडीसीओ द्वारा शुक्रवार को जारी किए सर्वे में दी गई। सर्वे में भाग लेने वाले 62 प्रतिशत भागीदारों का मानना है कि रेजिडेंशियल मार्केट में एक करोड़ या उससे अधिक के घरों की कीमत में इजाफा होने की उम्मीद है। 40 प्रतिशत लोगों का मानना है कि बिक्री में इजाफा हो सकता है। 38 प्रतिशत का मानना है कि बाजार स्थिर रहेगा। रिपोर्ट में बताया गया कि ऑफिस मार्केट को लेकर भी ऐसा ही रुझान है।

नाइट फ्रैंक-नारेडको रियल एस्टेट सेंटीमेंट इंडेक्स रियल एस्टेट सेक्टर, आर्थिक माहौल और फंडिंग की उपलब्धता के बारे में आपूर्ति पक्ष के हितधारकों और वित्तीय संस्थानों की धारणाओं को दर्शाता है। 50 का स्कोर स्थिर आउटलुक को दर्शाता है। वहीं, 50 से ऊपर का स्कोर सकारात्मक सेंटीमेंट को दर्शाता है, जबकि 50 से नीचे का स्कोर नकारात्मक आउटलुक को दर्शाता है।

रिपोर्ट में बताया गया कि डेवलपर फ्यूचर सेंटीमेंट स्कोर 2024 की दूसरी तिमाही में 61 से बढ़कर इस वर्ष की तीसरी तिमाही में 65 हो गया, जो सेक्टर को लेकर आशावान होने का संकेत देता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डेवलपर्स सकारात्मक बने हुए हैं, बदलते बाजार की गतिशीलता के अनुकूल ढल रहे हैं और मौजूदा बिक्री की गति का लाभ उठा रहे हैं।

गैर-डेवलपर फ्यूचर सेंटीमेंट स्कोर (जिसमें बैंक, वित्तीय संस्थान और पीई फंड शामिल हैं) 2024 की दूसरी और तीसरी तिमाही तक 68 पर यथावत बना हुआ है, जो रियल एस्टेट की दीर्घकालिक विकास संभावनाओं में उनके विश्वास को दर्शाता है।

नाइट फ्रैंक इंडिया के सीएमडी शिशिर बैजल ने कहा, "2024 की तीसरी तिमाही में रियल एस्टेट सेंटीमेंट इंडेक्स भारत के रियल एस्टेट सेक्टर की मजबूती को दर्शाता है। करंट सेंटीमेंट स्कोर में थोड़ी नरमी आई है, फ्यूचर सेंटीमेंट स्कोर में सुधार हुआ है, जो पक्षकारों के बीच बढ़ते आत्मविश्वास को दर्शाता है। उच्च-स्तरीय आवासीय बिक्री में मजबूत मांग और कमर्शियल स्पेस में स्थिर लीजिंग रियल एस्टेट के स्थिर प्रदर्शन को रेखांकित करती है।"

(इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited