Indian Real Estate: भारत के रियल एस्टेट में जारी रहेगी वृद्धि, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Indian Real Estate Sector Growth: भारत में अगले छह महीने में रियल एस्टेट की ग्रोथ को लेकर आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है। यह जानकारी नाइट फ्रैंक-एनएआरईडीसीओ द्वारा शुक्रवार को जारी किए सर्वे में दी गई।

Indian Real Estate

Indian Real Estate Growth: भारत में अगले छह महीने में रियल एस्टेट की ग्रोथ को लेकर आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है। यह जानकारी नाइट फ्रैंक-एनएआरईडीसीओ द्वारा शुक्रवार को जारी किए सर्वे में दी गई। सर्वे में भाग लेने वाले 62 प्रतिशत भागीदारों का मानना है कि रेजिडेंशियल मार्केट में एक करोड़ या उससे अधिक के घरों की कीमत में इजाफा होने की उम्मीद है। 40 प्रतिशत लोगों का मानना है कि बिक्री में इजाफा हो सकता है। 38 प्रतिशत का मानना है कि बाजार स्थिर रहेगा। रिपोर्ट में बताया गया कि ऑफिस मार्केट को लेकर भी ऐसा ही रुझान है।

नाइट फ्रैंक-नारेडको रियल एस्टेट सेंटीमेंट इंडेक्स रियल एस्टेट सेक्टर, आर्थिक माहौल और फंडिंग की उपलब्धता के बारे में आपूर्ति पक्ष के हितधारकों और वित्तीय संस्थानों की धारणाओं को दर्शाता है। 50 का स्कोर स्थिर आउटलुक को दर्शाता है। वहीं, 50 से ऊपर का स्कोर सकारात्मक सेंटीमेंट को दर्शाता है, जबकि 50 से नीचे का स्कोर नकारात्मक आउटलुक को दर्शाता है।

रिपोर्ट में बताया गया कि डेवलपर फ्यूचर सेंटीमेंट स्कोर 2024 की दूसरी तिमाही में 61 से बढ़कर इस वर्ष की तीसरी तिमाही में 65 हो गया, जो सेक्टर को लेकर आशावान होने का संकेत देता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डेवलपर्स सकारात्मक बने हुए हैं, बदलते बाजार की गतिशीलता के अनुकूल ढल रहे हैं और मौजूदा बिक्री की गति का लाभ उठा रहे हैं।

End Of Feed