Real Estate Sector: भारतीय रियल्टी सेक्टर ने 2024 में किया शानदार परफॉर्मेंस, 55783 करोड़ रु का आया निवेश
Real Estate Sector: मुंबई में लगभग 1.6 बिलियन डॉलर का निवेश हुआ, जो पिछले साल देश में रियल एस्टेट निवेश का 24 प्रतिशत था। बेंगलुरु, चेन्नई और दिल्ली-एनसीआर में निवेश प्रवाह भी स्थिर रहा और वर्ष के दौरान प्रत्येक में 8-9 प्रतिशत का योगदान रहा।

रियल्टी सेक्टर ने किया शानदार प्रदर्शन
- रियल्टी सेक्टर ने किया शानदार प्रदर्शन
- 2024 में आया भारी निवेश
- 55783 करोड़ रु पर पहुंचा आंकड़ा
Real Estate Sector: इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग सेगमेंट के नेतृत्व में भारतीय रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 2024 में 6.5 बिलियन डॉलर (55783.5 करोड़ रु) के स्तर को छू गया, जो पिछले साल के 5.4 बिलियन डॉलर (46343.2 करोड़ रु) से 22 प्रतिशत की शानदार वृद्धि है। यह जानकारी सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई। कोलियर्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर 4.3 बिलियन डॉलर (36903 करोड़ रु) के विदेशी निवेश ने वार्षिक रियल एस्टेट निवेश को 66 प्रतिशत तक बढ़ाया, जबकि घरेलू निवेश में भी लगातार वृद्धि देखी गई, जो वर्ष के दौरान 27 प्रतिशत बढ़ा।
ये भी पढ़ें -
किस शहर में कितना निवेश
मुंबई में लगभग 1.6 बिलियन डॉलर का निवेश हुआ, जो पिछले साल देश में रियल एस्टेट निवेश का 24 प्रतिशत था। बेंगलुरु, चेन्नई और दिल्ली-एनसीआर में निवेश प्रवाह भी स्थिर रहा और वर्ष के दौरान प्रत्येक में 8-9 प्रतिशत का योगदान रहा।
2024 की चौथी तिमाही विशेष रूप से मजबूत रही, जिसमें निवेश 1.9 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। यह 2023 की इसी अवधि की तुलना में 2.3 गुना वृद्धि है। विशेष रूप से, घरेलू निवेश 2024 की चौथी तिमाही में महत्वपूर्ण थे और अंतिम तिमाही के दौरान प्रवाह का 43 प्रतिशत हिस्सा था।
इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग सेगमेंट
इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग सेगमेंट ने पिछले साल कुल रियल एस्टेट निवेश मात्रा में सबसे अधिक 39 प्रतिशत हिस्सा लिया, जो ऑफिस सेगमेंट से आगे निकल गया। मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल विकास मजबूत रहा और विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) जैसे मैक्रो-इकोनॉमिक संकेतकों के प्रदर्शन में नजर आया।
रेसिडेंशियल सेगमेंट में भी पर्याप्त वृद्धि
1.1 बिलियन डॉलर पर, आवासीय सेगमेंट में भी पर्याप्त वृद्धि देखी गई, जो 2023 के स्तर की तुलना में 46 प्रतिशत बढ़ा।
कोलियर्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बादल याग्निक ने कहा, "दिलचस्प बात यह है कि एपीएसी निवेशकों ने वर्ष के दौरान देश के रियल एस्टेट में लगभग एक-तिहाई विदेशी प्रवाह को आगे बढ़ाया। आगे देखते हुए, बुनियादी ढांचे के विकास और 'मेक इन इंडिया' पहल पर सरकार के जोर के बीच टियर-1 शहर अधिकांश पूंजी आकर्षित करना जारी रखेंगे।"
वैश्विक निवेशकों का विश्वास बढ़ने की संभावना
याग्निक ने कहा कि वैश्विक निवेशकों का विश्वास बढ़ने की संभावना है, साथ ही 2025 में ऑफिस, रेंजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल एसेट्स में डॉमेस्टिक प्लेयर्स की ओर से पूंजी निवेश में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग सेगमेंट में बढ़ता निवेश स्वस्थ घरेलू गतिविधि, लॉजिस्टिक्स दक्षता में वृद्धि और वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में भारत की बेहतर होती क्षमताओं का प्रमाण है।
विदेशी निवेश कितना
वर्ष के दौरान इस सेगमेंट में कुल प्रवाह का 80 प्रतिशत से अधिक विदेशी निवेश से आया।
कोलियर्स इंडिया के वरिष्ठ निदेशक और शोध प्रमुख विमल नादर ने कहा कि बेहतर गुणवत्ता वाले ग्रेड ए विकास और विकसित सप्लाई-चेन मॉडल की बढ़ती मांग निवेशकों को देश में इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग एसेट्स को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करती रहेगी। (इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, छह साल के निचले स्तर पर आ गई खुदरा महंगाई, अप्रैल में रही 3.16%

Gold-Silver Price Today 13 May 2025: सोना फिर पहुंचा 94000 के पार, चांदी की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का रेट

Stock Market Down: शेयर बाजार में भारी गिरावट, 1282 अंक लुढ़का सेंसेक्स, IT-FMCG कंपनियों में जमकर हुई बिकवाली

Cipla Dividend: सिप्ला को हुआ 1222 करोड़ रु का प्रॉफिट, किया 16 रु के डिविडेंड का ऐलान, 27 जून है रिकॉर्ड डेट

Gurgaon Trump Towers : लॉन्च होते ही बिके ट्रंप टावर के अल्ट्रा-लक्जरी फ्लैट्स, 125 करोड़ का है पेंटहाउस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited