Real Estate Sector: भारतीय रियल्टी सेक्टर ने 2024 में किया शानदार परफॉर्मेंस, 55783 करोड़ रु का आया निवेश

Real Estate Sector: मुंबई में लगभग 1.6 बिलियन डॉलर का निवेश हुआ, जो पिछले साल देश में रियल एस्टेट निवेश का 24 प्रतिशत था। बेंगलुरु, चेन्नई और दिल्ली-एनसीआर में निवेश प्रवाह भी स्थिर रहा और वर्ष के दौरान प्रत्येक में 8-9 प्रतिशत का योगदान रहा।

रियल्टी सेक्टर ने किया शानदार प्रदर्शन

मुख्य बातें
  • रियल्टी सेक्टर ने किया शानदार प्रदर्शन
  • 2024 में आया भारी निवेश
  • 55783 करोड़ रु पर पहुंचा आंकड़ा

Real Estate Sector: इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग सेगमेंट के नेतृत्व में भारतीय रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 2024 में 6.5 बिलियन डॉलर (55783.5 करोड़ रु) के स्तर को छू गया, जो पिछले साल के 5.4 बिलियन डॉलर (46343.2 करोड़ रु) से 22 प्रतिशत की शानदार वृद्धि है। यह जानकारी सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई। कोलियर्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर 4.3 बिलियन डॉलर (36903 करोड़ रु) के विदेशी निवेश ने वार्षिक रियल एस्टेट निवेश को 66 प्रतिशत तक बढ़ाया, जबकि घरेलू निवेश में भी लगातार वृद्धि देखी गई, जो वर्ष के दौरान 27 प्रतिशत बढ़ा।

ये भी पढ़ें -

किस शहर में कितना निवेश

मुंबई में लगभग 1.6 बिलियन डॉलर का निवेश हुआ, जो पिछले साल देश में रियल एस्टेट निवेश का 24 प्रतिशत था। बेंगलुरु, चेन्नई और दिल्ली-एनसीआर में निवेश प्रवाह भी स्थिर रहा और वर्ष के दौरान प्रत्येक में 8-9 प्रतिशत का योगदान रहा।

End Of Feed