Dollar vs Rupee: रुपया को लगातार पटखनी दे रहा डॉलर, फिर ऑल टाइम लो पर पहुंचा

Dollar vs Rupee: रुपये में फिर बड़ी गिरावट हुई है। यह डॉलर के मुकाबले नौ पैसे गिरकर अब तक सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.83 पर खुला और कारोबार के अंत में यह डॉलर के मुकाबले नौ पैसे गिरकर 84.89 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले और गिरा रुपया (तस्वीर-Canva)

Dollar vs Rupee: स्थानीय शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे गिरकर 84.89 (अस्थायी) के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कमजोर घरेलू बाजारों और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी के कारण भारतीय रुपये में गिरावट आई। हालांकि, अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने इस गिरावट को सीमित किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.83 पर खुला और कारोबार के अंत में यह डॉलर के मुकाबले नौ पैसे गिरकर 84.89 (अस्थायी) पर बंद हुआ। इससे पहले रुपया शुक्रवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरकर आठ पैसे की बढ़त के साथ 84.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। रुपये का पिछला सर्वकालिक निचला स्तर 12 दिसंबर को दर्ज किया गया था, जब यह डॉलर के मुकाबले 84.88 पर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि हमारा अनुमान है कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं और घरेलू बाजारों में कमजोरी के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से भी रुपये पर दबाव पड़ सकता है।

End Of Feed