Rupee vs Dollar: भारतीय मुद्रा ने तोड़ा रिकॉर्ड, अब तक के सबसे निचले स्तर पर फिसला रुपया
Rupee At All Time Low: रुपये में कमजोरी का सिलसिला शुक्रवार को भी बरकरार है। आज शुरुआती कारोबार में रुपया अब तक के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया।
Rupee vs Dollar: फिर टूटा रुपया, ऑल टाइम लो पर भारतीय मुद्रा
नई दिल्ली। भारतीय रुपये की वैल्यू पिछले कुछ समय से बड़ी तेजी से कम हो रही है। रुपया लगातार एक के बाद एक नए निचले स्तर पर पहुंच रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया (Rupee vs Dollar) 82 के स्तर के पार चला गया। डॉलर की तुलना में रुपया 82.22 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर (Rupee At All Time Low) पर पहुंच गया। जबकि शुरुआती कारोबार में भारतीय मुद्रा 16 पैसे की गिरावट के साथ 82.33 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गई थी।
इस साल अब तक 10 फीसदी फिसला रुपया
इस कैलेंडर वर्ष में रुपया अब तक 10 फीसदी से भी ज्यादा फिसल चुका है। रुपया की ताजा गिरावट अमेरिकी फेड के अधिकारियों की ओर से दिए गए बयान के बाद हुई। शिकागो फेड के अध्यक्ष चार्ल्स इवांस ने कहा कि उनकी नीति दर 2023 के स्प्रिंग तक 4.5 फीसदी से 4.75 फीसदी तक पहुंचने की संभावना है।
पुछले सत्र में पहली बार 82 के नीचे बंद हुआ रुपया
अमेरिकी मुद्रा की तेजी और कारोबारियों की ओर से रिस्क से बचने की प्रवृत्ति की वजह से शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 82.19 पर खुला था। इससे पहले गुरुवार को भारतीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले पहली बार 82 के स्तर से नीचे बंद हुई थी। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 55 पैसे गिरकर 82.17 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।
कैसा रहा डॉलर इंडेक्स?
अमेरिकी डॉलर की बात करें, तो छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक (Dollar Index) 0.14 फीसदी टूटकर 112.10 पर था। उल्लेखनीय है कि वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 फीसदी गिरकर 94.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया है।
रुपया गिरने से क्या होगा असर?
मालूम हो कि रुपये का गिरने से आम आदमी पर सीधा असर होगा। इससे विदेश यात्रा, आयात, ईंधन और विदेशों में पढ़ाई की लागत बढ़ जाती है। रुपये की कीमत गिरने का सबसे बड़ा प्रभाव पेट्रोल-डीजल की कीमत पर पड़ता है, क्योंकि भारत अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी कच्चा तेल विदेशों से आयात करता है। डॉलर की वैल्यू बढ़ने से हमारे लिए कच्चा तेल महंगा हो जाएगा और सरकार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि करनी पड़ सकती है। इसी तरह देश में जिन उत्पादों को आयात किया जाता है, इन सभी के बिल बढ़ जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited