Defence Stocks: मौके पर करें फोकस, Defence Stocks से ऐसे होगी कमाई, एक्सपर्ट से जानिए पूरी स्ट्रैटजी
Defence Stocks To Buy: यदि आपके मन में भी उथल-पुथल भरे मार्केट में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है। यहां एक्सपर्ट ने अनसिक्योर्ड लोन पर RBI की सख्ती एक अच्छा कदम है या नहीं, लेंडिंग सेक्टर निवेश के लिहाज के लिए कैसा है, डिफेंस सेगमेंट, फार्मा, ऑटो सेगमेंट के पहली तिमाही के आंकड़ो पर ग्रोथ अच्छी है। इस तरह के कई सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने शॉर्ट और मीडियम टर्म में बाजार की कैसी चाल रहेगी? बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच कब तक स्थिरता आएगी? जैसे सवालों पर अपनी राय दी है। इसकी मदद से आपको अपने निवेश पर फैसला लेने में आसानी होगी।
शेयर बाजार आउटलुक।
Defence Stocks To Buy: यदि आपने डिफेंस स्टॉक में निवेश करने की सोच रहे हैं या पहले से निवेश किए हैं तो यहां दी जानकारी आपके काम में आ सकती है। दरअसल, ET Now Swadesh से खास बातचीत में Carnelian AMC के Founder & CIO Vikas Khemani ने डिफेंस स्टॉक में निवेश को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने शॉर्ट और मीडियम टर्म में बाजार की कैसी चाल रहेगी? बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच कब तक स्थिरता आएगी? Q1 में कंपनियों के अर्निंग क्वालिटी कैसी रही? छोटी लेंडिंग और डिफेंस कंपनियों पर नजरिया क्या है? जैसे सवालों पर अपनी राय दी है।
डिफेंस सेगमेंट बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी
ET Now Swadesh से खास बातचीत में विकास खेमानी ने कहा कि डिफेंस सेगमेंट बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी है। जियोपोलिटिकल टेंशन काफी ज्यादा देखने को मिल रही है ऐसे में यह काफी सिग्निफिकेंट रहेगा और अपॉर्चुनिटी भी रहेंगी। अत्मनिर्भर भारत होने की कोशिश हो रही है और इंडिया जो बाहर वाले देशों को एक्सपोर्ट करने की कोशिश कर रहा है, हमारी जो कैपेबिलिटीज बन रही है उस लिहाज से देखा जाए तो डिफेंस सेगमेंट बहुत बड़ा है, पर बड़े सेगमेंट में आपको इन्वेस्टेबल रिस्क रिवॉर्ड वाली अपॉर्चुनिटी ढूंढना बहुत बड़ी बात होती है। ऐसे में जहां-जहां ओवर स्ट्रेस्ड है वहां पर सावधान रहना चाहिए। कंपनीज की ग्रोथ आएगी तो भी शायद आपका रिटर्न नहीं बनेगा, तो ये ध्यान रखने की बहुत जरूरत है।
Share market outlook this week: विस्तार से जानने के लिए पूरा वीडियो देखें
दुनिया के बाजारों के मुकाबले Indian Market में कम गिरावट
ET Now Swadesh से खास बातचीत में Carnelian AMC के Founder & CIO Vikas Khemani ने कहा की Global Market के परिणामों से Indian market अछूता नहीं रहेगा, हालांकि हम Global Market पर बहुत अधिक नहीं निर्भर हैं, इसलिए दूसरे बाजारों के मुकाबले Indian Market में कम गिरावट आई है। Q1 नतीजों पर बातचीत में उन्होंने कहा कि Pharma, Auto, IT, Manufacturing समेत सभी सेक्टर ने अच्छा Perform किया है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited