Defence Stocks: मौके पर करें फोकस, Defence Stocks से ऐसे होगी कमाई, एक्सपर्ट से जानिए पूरी स्ट्रैटजी

Defence Stocks To Buy: यदि आपके मन में भी उथल-पुथल भरे मार्केट में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है। यहां एक्सपर्ट ने अनसिक्योर्ड लोन पर RBI की सख्ती एक अच्छा कदम है या नहीं, लेंडिंग सेक्टर निवेश के लिहाज के लिए कैसा है, डिफेंस सेगमेंट, फार्मा, ऑटो सेगमेंट के पहली तिमाही के आंकड़ो पर ग्रोथ अच्छी है। इस तरह के कई सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने शॉर्ट और मीडियम टर्म में बाजार की कैसी चाल रहेगी? बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच कब तक स्थिरता आएगी? जैसे सवालों पर अपनी राय दी है। इसकी मदद से आपको अपने निवेश पर फैसला लेने में आसानी होगी।

शेयर बाजार आउटलुक।

Defence Stocks To Buy: यदि आपने डिफेंस स्टॉक में निवेश करने की सोच रहे हैं या पहले से निवेश किए हैं तो यहां दी जानकारी आपके काम में आ सकती है। दरअसल, ET Now Swadesh से खास बातचीत में Carnelian AMC के Founder & CIO Vikas Khemani ने डिफेंस स्टॉक में निवेश को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने शॉर्ट और मीडियम टर्म में बाजार की कैसी चाल रहेगी? बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच कब तक स्थिरता आएगी? Q1 में कंपनियों के अर्निंग क्वालिटी कैसी रही? छोटी लेंडिंग और डिफेंस कंपनियों पर नजरिया क्या है? जैसे सवालों पर अपनी राय दी है।

डिफेंस सेगमेंट बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी

ET Now Swadesh से खास बातचीत में विकास खेमानी ने कहा कि डिफेंस सेगमेंट बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी है। जियोपोलिटिकल टेंशन काफी ज्यादा देखने को मिल रही है ऐसे में यह काफी सिग्निफिकेंट रहेगा और अपॉर्चुनिटी भी रहेंगी। अत्मनिर्भर भारत होने की कोशिश हो रही है और इंडिया जो बाहर वाले देशों को एक्सपोर्ट करने की कोशिश कर रहा है, हमारी जो कैपेबिलिटीज बन रही है उस लिहाज से देखा जाए तो डिफेंस सेगमेंट बहुत बड़ा है, पर बड़े सेगमेंट में आपको इन्वेस्टेबल रिस्क रिवॉर्ड वाली अपॉर्चुनिटी ढूंढना बहुत बड़ी बात होती है। ऐसे में जहां-जहां ओवर स्ट्रेस्ड है वहां पर सावधान रहना चाहिए। कंपनीज की ग्रोथ आएगी तो भी शायद आपका रिटर्न नहीं बनेगा, तो ये ध्यान रखने की बहुत जरूरत है।

Share market outlook this week: विस्तार से जानने के लिए पूरा वीडियो देखें

दुनिया के बाजारों के मुकाबले Indian Market में कम गिरावट

ET Now Swadesh से खास बातचीत में Carnelian AMC के Founder & CIO Vikas Khemani ने कहा की Global Market के परिणामों से Indian market अछूता नहीं रहेगा, हालांकि हम Global Market पर बहुत अधिक नहीं निर्भर हैं, इसलिए दूसरे बाजारों के मुकाबले Indian Market में कम गिरावट आई है। Q1 नतीजों पर बातचीत में उन्होंने कहा कि Pharma, Auto, IT, Manufacturing समेत सभी सेक्टर ने अच्छा Perform किया है।

End Of Feed