Indian Railway: यहां होगी भारतीय ट्रेनों की टेस्टिंग, 820 करोड़ रुपए किये गए निवेश

भारतीय रेलवे के मुताबिक, राजस्थान में बन रहा भारत का पहला डेडिकेटेड रेलवे टेस्ट ट्रैक दिसंबर 2025 में पूरा हो सकता है। ट्रैक के लेआउट में कई घुमावदार सेक्शन शामिल हैं, जिन्हें अलग-अलग गति पर ट्रेन के प्रदर्शन का परीक्षण करने के लिए डिजाइन किया गया है। जयपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर जोधपुर डिवीजन में सांभर झील के पास स्थित यह ट्रैक डीडवाना जिले में गुढ़ा और थाथाना मिठड़ी के बीच है।

यहां होगी भारतीय ट्रेनों की टेस्टिंग, 820 करोड़ रुपए किये गए निवेश

Indian Railway: भारतीय रेलवे के मुताबिक, राजस्थान में बन रहा भारत का पहला डेडिकेटेड रेलवे टेस्ट ट्रैक दिसंबर 2025 में पूरा हो सकता है। इसके लिए 820 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इस 60 किलोमीटर के ट्रैक को एडवांस टेस्टिंग के लिए बनाया जा रहा है। इसमें बुलेट ट्रेन के लिए हाई-स्पीड ट्रायल शामिल है। जब यह ट्रैक ऑपरेशनल हो जाएगा, तो इस ट्रैक पर 230 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड प्राप्त की जा सकती है। यह भारत के हाई-स्पीड रेल टेस्टिंग में एक मील का पत्थर साबित होगा।

इन ट्रेनों की होगी टेस्टिंग

जयपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर जोधपुर डिवीजन में सांभर झील के पास स्थित यह ट्रैक डीडवाना जिले में गुढ़ा और थाथाना मिठड़ी के बीच है। यह नया ट्रैक भारतीय रेलवे के लिए एक मील का पत्थर है, जो मौजूदा यात्री सेवाओं को बाधित किए बिना व्यापक परीक्षण की अनुमति देता है। बुलेट ट्रेन के अलावा भविष्य में इस ट्रैक पर हाई-स्पीड, सेमी-हाई-स्पीड और मेट्रो ट्रेन की भी टेस्टिंग की जाएगी। अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (आरएसडीओ) किसी भी कोच, बोगी या इंजन को नियमित उपयोग के लिए मंजूरी देने से पहले खराब पटरियों पर स्थिरता और सुरक्षा सहित ट्रेन के प्रदर्शन के प्रत्येक पैरामीटर का मूल्यांकन करेगा।

End Of Feed