Indian Type Foundry: फॉन्ट बनाकर करोड़ों कमा रहा ये शख्स, Google-Apple-Amazon समेत 300 कस्टमर
Indian Type Foundry: आईटीएफ का सालाना रेवेन्यू लगभग 2 मिलियन डॉलर (लगभग 16.48 करोड़ रुपये) है। फॉर्च्यून 500 कंपनियों में से लगभग 300 इसकी ग्राहक हैं।
फॉन्ट बनाकर करोड़ों की कमाई
- फॉन्ट बनाता है आईटीएफ
- सत्या राजपुरोहित ने की थी शुरुआत
- सालाना रेवेन्यू करोड़ों में
Indian Type Foundry: आपने स्मार्टफोन और लैपटॉप के लिए अलग-अलग फॉन्ट देखे और यूज किए होंगे। मगर क्या आप जानते हैं कि इन्हें कौन डेवलप करता है? कुछ कंपनियां या स्टार्टअप गूगल-ऐप्पल समेत अन्य कंपनियों के लिए फॉन्ट डेवलप करती हैं। ऐसा ही एक स्टार्टअप है Indian Type Foundry, जिसकी शुरुआत सत्या राजपुरोहित ने की थी। सत्या राजस्थान के बोर्डिंग स्कूल में अपने क्लासमेट के प्रोजेक्ट्स के लिए शब्दों को खूबसूरती से लिखते थे। इसी कौशल की बदौलत उन्होंने एक डिजाइन फर्म शुरू की, जिसने दुनिया में 20 राइटिंग सिस्टम्स के लिए 450 फॉन्ट डेवलप किए हैं।
ये भी पढ़ें -
IREDA Share: 8% उछला IREDA का शेयर, आगे कमाई कराएगा या नहीं, जानें एक्सपर्ट की राय
2009 में शुरू किया स्टार्टअप
द बेटर इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सत्या को इस क्रिएटिव प्रोसेस (शब्दों को अलग अंदाज से लिखना) में मजा आता था। बाद में वे कारों और बाइकों के लिए रेडियम नंबर प्लेटों की तरफ आकर्षित हुए। उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार को फ्री में अपनी सर्विस दी और फिर सत्या ने 2009 में अहमदाबाद में इंडियन टाइप फाउंड्री (आईटीएफ) की शुरुआत की।
450 से अधिक फॉन्ट फैमिली डेवलप कर दीं
सत्या ने आईटीएफ की शुरुआत सिर्फ एक फॉन्ट फैमिली (फेड्रा हिंदी) के साथ की। उसके बाद से उनके स्टार्टअप ने 450 से अधिक फॉन्ट फैमिली डेवलप की हैं, जिसमें लाइसेंस के लिए उपलब्ध 300 रिटेल फॉन्ट फैमिली और लगभग 150 कस्टम और ओपन-सोर्स फॉन्ट शामिल हैं।
आईटीएफ के कुछ सबसे लोकप्रिय फॉन्ट हैं कोहिनूर, वोल्टे, अखंड, पोपिन्स, सातोशी, जनरल सेन्स, स्वैट्ज़र, टेको और हिंद।
कौन-कौन है कस्टर और कितना है रेवेन्यू
आईटीएफ का सालाना रेवेन्यू लगभग 2 मिलियन डॉलर (लगभग 16.48 करोड़ रुपये) है। फॉर्च्यून 500 कंपनियों में से लगभग 300 इसकी ग्राहक हैं। इन ग्राहकों में Apple, गूगल, सैमसंग, सोनी, अमेजन, हुंडई, यूनिलीवर, टाटा प्ले, स्टार स्पोर्ट्स, एसबीआई, जी टीवी, महिंद्रा, डिज्नी, कोटक, डिस्कवरी और आज तक जैसे दिग्गज शामिल हैं।
मिल चुके हैं ये खास अवॉर्ड
2010 में सत्या को सोसाइटी ऑफ टाइपोग्राफिक अफिसिओनडोस द्वारा प्रेजेंट किया जाने वाला 'SoTA Catalyst Award' मिल चुका है। उन्हें लगातार तीन साल (2016, 2017 और 2018) तक फॉर्च्यून इंडिया की '40 अंडर 40' लिस्ट में जगह मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
India Exports: एक्सपोर्ट बढ़ने से भारत के सी-फ़ूड और वाइन इंडस्ट्री में तेजी, केंद्र ने दी जानकारी
Gig Firms: दुनिया से कम्पटीशन के लिए तैयार हैं भारत की गिग फर्म्स, वित्त मंत्री ने जताया भरोसा
EFTA के साथ समझौता कर भारत को क्या होंगे फायदे, यहां समझें इसका महत्त्व
C2C Advanced Systems IPO GMP: GMP भर रहा दोगुना पैसा करने का दम! 1 लाख से ऊपर का निवेश फिर भी टूटे लोग
8th Pay Commission New Update: 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, जानिए कब होगा गठन!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited