रोज के खर्चे भारतीयों की सबसे बड़ी टेंशन, मेडिकल और एजुकेशन एक्सपेंस भी मुसीबत

Indians Are Concerns About Expenses: सर्वे में शामिल लगभग 43 प्रतिशत लोगों ने डेली कंजम्पशन की चीजों की बढ़ती कीमत को अपनी सबसे बड़ी चिंता बताया। जबकि इस रिपोर्ट के दूसरे एडिशन यानी फाइनेंशियल इम्युनिटी स्टडी 2.0 के दौरान सर्वे में शामिल लोगों ने मुद्रास्फीति और दैनिक वस्तुओं की बढ़ती कीमत को सबसे कम चिंता वाला विषय बताया था।

खर्चों को लेकर चिंतित हैं भारतीय

मुख्य बातें
  • भारतीयों के लिए सबसे बड़ी चिंता डेली के खर्चे
  • दूसरे नंबर पर मेडिकल खर्च की चिंता
  • पढ़ाई का बोझ भी बना मुसीबत

Indians Are Concerns About Expenses: बढ़ती महंगाई लोगों के लिए एक बड़ी चिंता है। इस समय भारत में लोगों को रोजमर्रा के खर्चों की सबसे ज्यादा टेंशन है। इसके बाद लोग बढ़ते चिकित्सा और शिक्षा खर्चों को लेकर सबसे अधिक चिंतित हैं। इस बात का खुलासा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) के फाइनेंशियल इम्युनिटी स्टडी के तीसरे एडिशन में हुआ है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

डेली के खर्चे सबसे बड़ी परेशानी

संबंधित खबरें
End Of Feed