Luxury House: भारतीयों ने 2024 में खरीदे इतने लग्जरी घर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
अल्ट्रा लक्जरी यानी बेहद आलीशान घरों की मांग 2024 में रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गई है। संपत्ति परामर्श कंपनी एनारॉक ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि इसमें शीर्ष सात प्राथमिक और द्वितीयक आवास बाजारों में 59 घरों की बिक्री 4,754 करोड़ रुपये की कीमत पर हुई है। 2023 में इन शहरों में 58 अल्ट्रा-लक्जरी घर (53 अपार्टमेंट और पांच विला) बेचे गए, जिनका संयुक्त बिक्री मूल्य 4,063 करोड़ रुपये था।
भारतीयों ने 2024 में खरीदे इतने लग्जरी घर
Luxury House: अल्ट्रा लक्जरी यानी बेहद आलीशान घरों की मांग 2024 में रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गई है। संपत्ति परामर्श कंपनी एनारॉक ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि इसमें शीर्ष सात प्राथमिक और द्वितीयक आवास बाजारों में 59 घरों की बिक्री 4,754 करोड़ रुपये की कीमत पर हुई है। ‘अल्ट्रा-लक्जरी’ या अत्याधुनिक सुविधाओं वाले घरों की कीमत 40 करोड़ रुपये से अधिक होती है। एनारॉक के आंकड़ों से पता चलता है कि बढ़ती कीमतों के बावजूद आलीशन घरों की बिक्री में 2024 में तेजी जारी रही। एनारॉक सात प्रमुख शहरों - दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई और कोलकाता में रियल एस्टेट गतिविधियों पर नजर रखती है।
7 शहरों में इतने घर
इसमें कहा गया है कि ऐसी परिसंपत्तियों की बिक्री संख्या और बिक्री मूल्य नए शिखर पर पहुंच गए।
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, “कुल मिलाकर, 2024 में प्रमुख सात शहरों में 59 अल्ट्रा-लक्जरी घर बेचे गए, जिनका सामूहिक बिक्री मूल्य लगभग 4,754 करोड़ रुपये था।” बेची गई कुल 59 इकाइयों में से 53 अपार्टमेंट और छह विला थे।
यह भी पढ़ें: AutoExpo 2025: Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, क्या आपकी फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल
2023 में बिके थे इतने घर
वहीं, उन्होंने कहा कि 2023 में इन शहरों में 58 अल्ट्रा-लक्जरी घर (53 अपार्टमेंट और पांच विला) बेचे गए, जिनका संयुक्त बिक्री मूल्य 4,063 करोड़ रुपये था। पुरी ने कहा, “सौदों की संख्या और उनके संयुक्त बिक्री मूल्य, दोनों में वार्षिक वृद्धि शीर्ष शहरों में आलीशन संपत्तियों की स्थायी मांग को दर्शाती है।” पिछले साल प्रमुख सात शहरों में बेची गई कम से कम 59 अल्ट्रा-लक्जरी संपत्तियों में से, मुंबई में 52 इकाइयां बिकीं। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में तीन इकाइयां बिकीं। बेंगलुरु और हैदराबाद में दो-दो सौदे हुए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
RBI New Loan Rule: आरबीआई ने लागू किया नया नियम, लोन लेने और देने वालों के लिए बड़ा बदलाव
Microsoft CEO: भारत के टैलेंट पर फिदा हुए सत्या नडेला, कह डाली ये बात
TCS Dividend: टीसीएस ने मुनाफा बढ़ने का दिया गिफ्ट, 76 रुपये के डिविडेंड की घोषणा, जानें रिकॉर्ड और पेमेंट डेट कब
Share Market Today: लाल निशान में बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स 528 तो निफ्टी 162 अंक फिसला
Gold-Silver Price Today 9 January 2025: रॉकेट बना सोना-चांदी का भाव, जानें अपने शहर का रेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited