GMP of Hyundai IPO: आज से खुला अबतक का सबसे बड़ा IPO, पैसा लगाने वालों की कितनी होगी कमाई, Hyundai IPO GMP से मिल रहे संकेत

Hyundai Motor India IPO GMP Price Today: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) का ग्रे मार्केट प्रीमियम शानदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है। यह भारत में सबसे बड़ा आईपीओ होगा, जो एलआईसी की 21,000 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री को पार कर जाएगा। जापानी कार निर्माता मारुति सुजुकी की 2003 में लिस्टिंग के बाद, यह दो दशकों में किसी ऑटोमेकर की पहली शुरुआती शेयर बिक्री है।

भारत का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई आईपीओ GMP।

Hyundai Motor India IPO GMP Price Today: हुंडई मोटर इंडिया IPO आज से खुल गया है। यह IPO 17 अक्टूबर (गुरुवार) को बंद होगा। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) का ग्रे मार्केट प्रीमियम शानदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है। यह भारत में सबसे बड़ा आईपीओ होगा, जो एलआईसी की 21,000 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री को पार कर जाएगा। जापानी कार निर्माता मारुति सुजुकी की 2003 में लिस्टिंग के बाद, यह दो दशकों में किसी ऑटोमेकर की पहली शुरुआती शेयर बिक्री है। एचएमआईएल ने 1996 में भारत में परिचालन शुरू किया और वर्तमान में, कई सेगमेंट में 13 मॉडल बेचता है।

Hyundai Motor India IPO Price Band

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने 1865-1960 रुपए का मूल्य बैंड तय किया है।
End Of Feed