तीन साल में 58000 करोड़पति टैक्सपेयर, भारत में सुपररिच का जलवा

India's Crorepati Taxpayers Increased: ​​ टैक्स के डेटा उस परंपरावादी सोच को झूठा साबित करता है जिसमें कहा जाता है कि अमीर और अमीर हो रहे हैं और उसकी जगह K-साइज की रिकवरी की कहानी को बल देता है जो कहती है कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में, भारत में 57,951 नए करोड़पति टैक्सपेयर्स जुड़े।

1 करोड़ रुपये से अधिक टैक्स भरने वालों की संख्या में जबदस्त वृद्धि देखने को मिली है

India's Crorepati Taxpayers Increased: देश में अर्थव्यवस्था पर कोरोना महामारी के प्रभाव के बावजूद, अमीर भारतीय और अमीर हो गए हैं।अर्थव्यवस्था के निराशाजनक दौर के दौरान भी 1 करोड़ रुपये से अधिक टैक्स भरने वालों की संख्या में जबदस्त वृद्धि देखने को मिली है।
संबंधित खबरें
टैक्स के डेटा उस परंपरावादी सोच को झूठा साबित करता है जिसमें कहा जाता है कि अमीर और अमीर हो रहे हैं और उसकी जगह K-साइज की रिकवरी की कहानी को बल देता है जो कहती है कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में, भारत में 57,951 नए करोड़पति टैक्सपेयर्स जुड़े, कोविड-19 की वजह से निराशा और विनाश से जो प्रोडक्शन में गिरावट और नौकरियों का नुकसान हुआ उसे देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण संख्या है।
संबंधित खबरें

कोरोना के समय हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

संबंधित खबरें
End Of Feed