Semiconductor Plant: देश के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का हुआ भूमि पूजन, 27000 करोड़ रुपये के खर्च से होगा तैयार

Semiconductor Plant bhoomi pujan: मोरीगांव जिले के जागीरोड में 27,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सेमीकंडक्टर निर्माण और परीक्षण संयंत्र का भूमि पूजन आज हुआ। टाटा सेमीकंडक्टर संयंत्र, भारत का पहला स्वदेशी सेमीकंडक्टर निर्माण और परीक्षण संयंत्र है। इसमें स्थानीय युवाओं को नियुक्त किया जाएगा और पहले ही 1,000 लड़कियों की भर्ती की जा चुकी है।

सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग।

Semiconductor Plant bhoomi pujan: भारत सेमीकंडक्टर की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत ने पिछले कुछ समय में सेमीकंडक्टर का नाम खूब सामने आ रहा है> सेमीकंडक्टर के निर्माण की दिशा में तेजी से कदम भी बढ़ाए जा रहे हैं। अमेरिका, जापान जैसे विकसित देश भी सेमीकंडक्टर के मामले में ताइवान और चीन पर निर्भर रहने को मजबूर हैं। अब भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण होने से पूरे विश्व में भारत अपनी ओर सबकी नजर खींच रहा है। इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और टाटा संस लिमिटेड के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शनिवार को मोरीगांव जिले के जागीरोड में 27,000 करोड़ रुपये के सेमीकंडक्टर निर्माण और परीक्षण संयंत्र का भूमि पूजन किया। जागीरोड में टाटा सेमीकंडक्टर संयंत्र, भारत का पहला स्वदेशी सेमीकंडक्टर निर्माण और परीक्षण संयंत्र है। सरमा और चंद्रशेखरन, दोनों ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए पुजारियों के मंत्रोच्चार के बीच अनुष्ठान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सेमीकंडक्टर संयंत्र के 3-डी मॉडल का अनावरण किया गया।

प्लांट लगाने में नहीं होगी कोई दिक्कत-मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

सरमा ने कहा कि यह असम के लोगों के लिए 'स्वर्णिम दिन' है और उन्होंने इस संयंत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और टाटा संस लिमिटेड को धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने टाटा संस लिमिटेड के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को आश्वासन दिया कि कंपनी को इस संयंत्र की स्थापना में कोई कठिनाई नहीं होगी और असम के लोग इसके लिए हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव की पहल के कारण यह संयंत्र असम में आ सका।

End Of Feed