भारत का पहला वाइड बॉडी वाला विमान A350-900 पहुंचा दिल्ली, जानिए एयर इंडिया की नई फ्लाइट की 5 खूबियां

India's First Wide-Body A350-900 Aircraft: भारत का पहला वाइड बॉडी वाला विमान A350-900 फ्रांस से दिल्ली पहुंचा। एयर इंडिया के इस विमान की 5 खूबियां जानिए।

Air India, A350-900 aircraft

एयर इंडिया का पहला चौड़े आकार का A350-900 विमान भारत पहुंचा

India's First Wide-Body A350-900 aircraft: एयर इंडिया का पहला चौड़े आकार का A350-900 विमान यूरोप की प्रमुख विमानन कंपनी एयरबस की फ्रांस स्थित टूलूज यूनिट से शनिवार को दिल्ली पहुंचा। एयर इंडिया के बयान के मुताबिक वीटी-जेआरए के तौर पर रजिस्टर्ड विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दोपहर 1.46 बजे उतरा। इसके साथ ही टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन अपने बेड़े में इस प्रकार का विमान रखने वाली भारत में पहली विमानन कंपनी बन गई है। यह भारत के किसी भी एयरलाइंस के लिए इस तरह का पहला विमान है। एयर इंडिया के बयान के मुताबिक डिलिवरी उड़ान विशेष कॉल साइन AI350 का उपयोग करके संचालित की जाती है। एयरलाइन ने कहा कि यह विमान एयर इंडिया के 20 एयरबस A350-900 के ऑर्डर में से पहला है। इसकी मार्च, 2024 तक पांच और विमानों की आपूर्ति निर्धारित है। एयरबस के साथ अपने अब संशोधित 250 विमान ऑर्डर में एयर इंडिया 40 A350 विमान लेगी, जिनमें 20-20 विमान A350-900 और A350-1000 होंगे। साथ ही, 140 विमान अपेक्षाकृत पतले आकार के A321नियो और 70 विमान A320नियो विमान होंगे।

India's First Wide-Body A350-900 Aircraft: जानिए 5 खास बातें

  1. A350-900 विमान जनवरी 2024 से भारत में अपनी व्यावसायिक यात्रा शुरू करेगा। एयरबस फैसलिटी से फ्रांस में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद विमान दिल्ली में उतरा।
  2. एयर इंडिया में शामिल A350-900 विमान में कुल 316 सीटों के साथ तीन श्रेणी का केबिन कॉन्फिगरेशन है। सीटों की डिटेल इस प्रकार है- फुल-फ्लैट बेड वाले 28 बिजनेस क्लास सुइट्स, अतिरिक्त लेगरूम वाली 24 प्रीमियम इकोनॉमी सीटें और 264 इकोनॉमी क्लास सीटें।
  3. एयर इंडिया एकमात्र भारतीय एयरलाइन है जिसके पास चौड़ी बॉडी वाले विमान हैं। इसके अलावा, कंपनी मई 2024 तक इनमें से 5 और उड़ानों को अपने बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है।
  4. एयरबस ने कहा कि चौड़ी बॉडी वाला A350-900 विमान सभी पुराने विमानों की तुलना में 25% कम ईंधन जलाता है, जिससे यह कॉमर्शियल एयरलाइनों द्वारा सबसे अधिक मांग वाले विमानों में से एक बन जाता है।
  5. एयर इंडिया ने 250 एयरबस विमानों और 220 नई बोइंग उड़ानों के लिए अपने ऑर्डर को मजबूत कर लिया है। जिसका कुल मूल्य 70 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।

एयर इंडिया के सीईओ ने ये बात कही..

एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि पहले एयरबस ए350-900 का आगमन कई मायनों में विश्व मंच पर भारतीय विमानन क्षेत्र के पुनरुत्थान की घोषणा है। एयरलाइन पहले ही घोषणा कर चुकी है कि शुरुआत में इस विमान को छोटी दूरी के मार्गों पर संचालित किया जाएगा और बाद में इसे लंबी दूरी की उड़ानों के लिए तैनात किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि नया विमान अगले साल जनवरी में वाणिज्यिक सेवा देने लगेगा। शुरुआत में चालक दल के प्रशिक्षण के लिए घरेलू स्तर पर परिचालन किया जाएगा, इसके बाद अंतरमहाद्वीपीय गंतव्यों के लिए लंबी दूरी की उड़ान भरी जाएगी। (एजेंसी इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited