India GDP Growth: देश की इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, चौथी तिमाही में 7.8% रही GDP ग्रोथ, वित्त वर्ष 2023-24 में 8.2 प्रतिशत
India GDP Growth: भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में 7.8 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6.2 प्रतिशत थी। जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में 8.2 प्रतिशत रही।
देश की जीडीपी में बढ़ोतरी
India GDP Growth: लोकसभा चुनावों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर आई है। देश की जीडीपी वृद्धि दर जनवरी-मार्च तिमाही में 7.8 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6.2 प्रतिशत थी। देश की GDP वृद्धि दर वित्त वर्ष 2023-24 में 8.2 प्रतिशत रही जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 7 प्रतिशत रही थी। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में वास्तविक GVA और वास्तविक GDP में क्रमशः 6.3% और 7.8% की वृद्धि होने का अनुमान लगाया गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था में पिछले साल की तुलना में 7.8% की वृद्धि हुई है, जबकि पिछली तिमाही में 8.4% की वृद्धि हुई थी। जनवरी-मार्च अवधि में वृद्धि दिसंबर तिमाही में 8.6 प्रतिशत की वृद्धि से कम थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में देश की जीडीपी 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च अवधि में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। आंकड़ों के अनुसार 2023-24 में अर्थव्यवस्था में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि 2022-23 में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। NSO ने राष्ट्रीय खातों के अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में 2023-24 के लिए देश की वृद्धि 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। चीन ने 2024 के पहले तीन महीनों में 5.3 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर्ज की है।
उधर मूडीज रेटिंग्स ने मजबूत आर्थिक विस्तार और चुनाव के बाद नीति निरंतरता का हवाला देते हुए अनुमान लगाया है कि भारत चालू वर्ष में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि करेगा, जबकि 2025 में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इसने कहा कि हमारा मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 6-7 प्रतिशत वार्षिक वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर्ज करेगी और हम करीब 6.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Infosys Salary Hike: इन्फोसिस ने की सैलरी हाइक की घोषणा, जानें कर्मचारियों को कितना मिलेगा इंक्रीमेंट
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 15 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, बजट 2025 से मिलेगा उछाल? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
Gold-Silver Price Today 19 January 2025: आज क्या हैं सोना-चांदी का भाव, जानें अपने शहर के रेट
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited