मार्च में GST कलेक्शन 13% बढ़कर 1.60 लाख करोड़ पहुंचा, अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन

GST collection: GST कलेक्शन मार्च में 13 प्रतिशत बढ़कर 1.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है। चालू वित्त वर्ष में चौथी बार ऐसा हुआ है कि GST कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है , जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है।

GST collection: मार्च का GST कलेक्शन।

GST collection: भारत का वस्तु और सेवा कर (GST) कलेक्शन मार्च में 13 प्रतिशत बढ़कर 1.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है। चालू वित्त वर्ष में चौथी बार ऐसा हुआ है कि GST कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है, जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है। मंत्रालय ने कहा कि, “मार्च 2023 के महीने में GST रेवेन्यू 1,60,122 करोड़ रुपये है, जिसमें CGST 29,546 करोड़ रुपये, SGST 37,314 करोड़ रुपये, IGST 82,907 करोड़ रुपये ( जिसमें वस्तुओं के आयात से मिला 42,503 करोड़ रुपये और उपकर) शामिल है। 10,355 करोड़ रुपये (माल के आयात पर मिला 960 करोड़ रुपये) शामिल है।

संबंधित खबरें

IGST से CGST में 33,408 करोड़ रुपये का हुआ सेटलमेंट

संबंधित खबरें

सरकार ने नियमित सेटलमेंट के तौर पर IGST से CGST में 33,408 करोड़ रुपये और SGST में 28,187 करोड़ रुपये का निपटारा किया है। IGST सेटलमेंट के बाद मार्च 2023 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल रेवेन्यू CGST के लिए 62,954 करोड़ रुपये और SGST के लिए 65,501 करोड़ रुपये है। मार्च 2023 के महीने का रेवेन्यू पिछले साल इसी महीने में GST रेवेन्यू से 13% अधिक है। महीने के दौरान, माल के आयात से रेवेन्यू 8% अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से रेवेन्यू पिछले साल इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से रेवेन्यू की तुलना में 14% अधिक है।

संबंधित खबरें
End Of Feed