MRF Dividend Announcement: भारत के सबसे महंगे शेयर MRF के डिविडेंड से बनेंगे मालामाल, MRF देगी 194 रुपये
MRF Dividend Announcement in Hindi: कंपनी ने 194 रुपये फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने 396 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेल शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले की अवधि में 341 करोड़ रुपये था। साल-दर-साल (YoY) आधार पर लाभ का आंकड़ा 16% बढ़ा।
भारत के सबसे महंगे शेयर MRF का डिविडेंड।
MRF Dividend Announcement in Hindi: भारत के सबसे महंगे शेयर MRF के बारे में आप जानते ही होंगे। MRF के शेयर होल्डर्स को पिछले दो मौकों पर 3 रुपये का डिविडेंड मिला था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बने थे। लेकिन इस बार इसने निवेशकों को खुश कर दिया है। शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी ने 194 रुपये फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है।
निदेशक मंडल ने 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 194 रुपये (1940%) के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। कंपनी ने पहले ही वित्तीय वर्ष के लिए प्रति शेयर 3 (30%) के दो अंतरिम लाभांश की घोषणा और भुगतान कर दिया है। कंपनी के बयान में कहा गया है, 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कुल लाभांश 200 रुपये प्रति शेयर - (2000%) प्रति शेयर 10 रुपये है।
कितना बढ़ा MRF लाभकंपनी ने 396 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले की अवधि में 341 करोड़ रुपये था। साल-दर-साल (YoY) आधार पर लाभ का आंकड़ा 16% बढ़ा। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रिपोर्ट किए गए 510 करोड़ रुपये की तुलना में कर पश्चात समेकित लाभ (पीएटी) क्रमिक आधार पर 22% कम हो गया।
MRF कंपनी का खर्च
रिपोर्ट की गई तिमाही में परिचालन से राजस्व Q4FY23 में 5,842 करोड़ रुपये के मुकाबले 6,349 करोड़ रुपये रहा और साल-दर-साल आधार पर 9% की वृद्धि हुई। उक्त तिमाही में कंपनी का खर्च साल-दर-साल आधार पर 9% बढ़कर 5,916 करोड़ रुपये हो गया, जो Q4FY23 में 5,410 करोड़ रुपये था। रिपोर्ट की गई तिमाही में शुद्ध लाभ मार्जिन QoQ आधार पर 6.15% रहा, जो Q3FY24 में 8.17% से कम है, जबकि Q4FY23 में 5.76% था।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited