मोटी कमाई लेकिन नई नौकरियों में कटौती, टाटा-रिलायंस सभी BIG का यही हाल, कहीं AI तो नहीं कारण

AI Vs Jobs: महिंद्रा समूह में नियुक्तियों में 2.2% की कमी आई है। जिसमें हाल ही में टेक महिंद्रा ने 7,000 कर्मचारियों की छंटनी भी शामिल है। नई भर्तियों में कमी का बड़ा कारण महामारी के कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और ऑटोमेशन को तेजी से अपनाना हो सकता है।

AI Vs Jobs

AI Vs Jobs: अमेरिकी टेक कंपनियों में लगातार छंटनी के बाद अब भारत में भी नौकरियों में कटौती का दौर शुरू हो गया है। कंपनियां जमकर मुनाफा कमा रही हैं लेकिन नौकरियों में लगातार कमी हो रही है। इन कंपनियों में टाटा, रिलायंस, अडानी जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। आंकड़ों की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले करीब 2,42,160 कम भर्तियां हुई हैं। जबकि इसी समय में टॉप लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटल 43.8% बढ़ा है।

मुनाफे पर भी नई भर्तियों में कटौती

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के टॉप-6 लिस्टेड ग्रुप तेजी से कमाई कर रहे हैं और मार्केट कैपिटल में 100 लाख करोड़ रुपये (10 सितंबर तक 99.2 लाख करोड़ रुपये) के करीब हैं। यह कंपनियां अपना रेवेंयू और प्रॉफिट भी बढ़ा रही हैं। वित्त वर्ष 24 में, इन ग्रुप की कमाई में 7.3%, मुनाफे में 22.3% और मार्केट कैप में 43.8% की आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है। इसके बाद भी इसके कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि -0.2% है। यानी की कमी आई है।

एक साल में घटीं 1 लाख नौकरियां

कैपिटालाइन और ब्लूमबर्ग की वार्षिक रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के यह टॉप-6 लिस्टेड ग्रुप, जिनमें 69 लिस्टेड कंपनियां शामिल हैं, ने वित्त वर्ष 23 में 1.74 मिलियन लोगों को रोजगार दिया, जो इस साल यानी वित्त वर्ष 24 में घटकर 1.73 मिलियन रह गया। यानी इसमें 1 लाख नौकरियों की कमी आई है। इसका कारण महामारी के कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और ऑटोमेशन को तेजी से अपनाना बड़ा कारण हो सकता है।

End Of Feed