WPI: थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी, दिसंबर में बढ़कर हो गई 2.37 प्रतिशत

Wholesale Price Index: दिसंबर 2024 के थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आंकड़े जारी किए गये। भारत की थोक महंगाई दर दिसंबर में बढ़कर 2.37 प्रतिशत हो गई।

होलसेल महंगाई बढ़ी (तस्वीर-Canva)

Wholesale Price Index: सरकार ने मंगलवार 14 जनवरी को दिसंबर महीने के लिए थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आंकड़े जारी किए। थोक महंगाई दर 2.37% रही। 14 जनवरी को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत की थोक महंगाई दर दिसंबर में बढ़कर 2.37 प्रतिशत हो गई, जबकि एक महीने पहले यह 1.89 प्रतिशत थी, जबकि खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी आई है। दिसंबर में इस साल पांचवीं बार 2 प्रतिशत से अधिक महंगाई दर दर्ज की गई है। थोक कीमतों का यह रुख खुदरा महंगाई दर से अलग है, जो दिसंबर में चार महीने के निचले स्तर 5.2 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। दिसंबर में खाद्य महंगाई दर पहली बार 9 प्रतिशत से नीचे गिरकर 8.4 प्रतिशत पर आ गई।

कोर महंगाई दर महीने-दर-महीने 0.5% के मुकाबले 0.7% रही। नवंबर में थोक महंगाई दर 1.89% और अक्टूबर में 2.36% रही। सरकार ने दिसंबर में सकारात्मक महंगाई दर का श्रेय खाद्य पदार्थों, खाद्य उत्पादों के विनिर्माण, अन्य विनिर्माण, कपड़ा विनिर्माण और गैर-खाद्य वस्तुओं आदि की कीमतों में वृद्धि को दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed