IndiGo Airbus Deal: इंडिगो ने एयरबस को दिया 500 विमानों का ऑर्डर, एविएशन हिस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी डील!
IndiGo Largest Ever Plane Deal: एयरलाइन इंडिगो ने एविएशन इतिहास का सबसे बड़ा विमानों का ऑर्डर दिया है। इंडियो एयरबस से 500 एयरबस A320 विमान खरीदेगा।
इंडिगो ने एयरबस को दिया 500 विमानों का ऑर्डर
किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस (Airbus) को 500 विमानों की आपूर्ति का पक्का ऑर्डर देने की सोमवार को घोषणा की। यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है, हालांकि, इस सौदे के वित्तीय पहलुओं का ब्योरा अभी सामने नहीं आया है।
एयर इंडिया के बाद इंडिगो करने जा रहा बड़ी खरीदारी! 4.09 लाख करोड़ रुपए की डील पर आज होगा बड़ा फैसला
साल की शुरुआत में टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने भी एयरबस और बोइंग को सम्मिलित रूप से 470 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दिया था।इंडिगो के बेड़े में फिलहाल 300 से अधिक विमान हैं। हालांकि, इसने पहले भी 480 विमानों के ऑर्डर दिए थे लेकिन अभी तक उनकी आपूर्ति नहीं हो पाई है।
अहमदाबाद के बजाय पाकिस्तान पहुंच गई Indigo की फ्लाइट, खराब मौसम की वजह से पायलट को उठाना पड़ा कदम
गौर हो कि इंडिगो की भारतीय विमानन बाजार में 57.5 फीसदी घरेलू बाजार हिस्सेदारी है। एयर इंडिया के टाटा ग्रुप के पास चले जाने के बाद इंडिगो को उससे तगड़ी टक्कर मिल रही है।
एयरलाइन की ऑर्डरबुक में करीब 1,000 विमान हो चुके हैं
इंडिगो ने बयान में कहा, 'वर्ष 2030 से लेकर 2035 की अवधि के लिए किए गए 500 अतिरिक्त विमानों के पक्के ऑर्डर के साथ ही एयरलाइन की ऑर्डरबुक में करीब 1,000 विमान हो चुके हैं जिनकी आपूर्ति अगले एक दशक में की जाएगी।' इंडिगो के नए विमान ऑर्डर में ए320 नियो, ए321 नियो और ए321 एक्सएलआर विमान शामिल हैं।
विमानों की डिलीवरी साल 2030 से 2035 के बीच होगी
एक बयान में इंडिगो एयरलाइन ने इस ऑर्डर को एयरबस से किसी एयरलाइन द्वारा एक ही विमान की सबसे बड़ी खरीद करार दिया है। एयरलाइन ने बताया कि विमानों की डिलीवरी साल 2030 से 2035 के बीच होगी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, 'यह 500 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर ना सिर्फ इंडिगो का सबसे बड़ा ऑर्डर है, बल्कि एयरबस से किसी एयरलाइन द्वारा खरीदा गया सिंगल एयरक्राफ्ट का सबसे बड़ा ऑर्डर है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Wipo : विप्रो 12000 छात्रों को देगी नौकरी! जानें कंपनी की कैंपस प्लेसमेंट योजना
Jio Coin : क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज
Jaiprakash Associates News: 57 हजार करोड़ के कर्ज वाली जेपी पर किसका होगा नियंत्रण, 12000 करोड़ का दांव! समझें पूरा मामला
Vedanta Demerger: 5 नहीं, अब 4 कंपनियों में होगा बंटवारा; शेयरहोल्डर्स को मिलेगा बड़ा फायदा!
Gold-Silver Price Today 18 January 2025: आज कितना है सोना-चांदी का रेट, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited