IndiGo Airbus Deal: इंडिगो ने एयरबस को दिया 500 विमानों का ऑर्डर, एविएशन हिस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी डील!

IndiGo Largest Ever Plane Deal: एयरलाइन इंडिगो ने एविएशन इतिहास का सबसे बड़ा विमानों का ऑर्डर दिया है। इंडियो एयरबस से 500 एयरबस A320 विमान खरीदेगा।

इंडिगो ने एयरबस को दिया 500 विमानों का ऑर्डर

किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस (Airbus) को 500 विमानों की आपूर्ति का पक्का ऑर्डर देने की सोमवार को घोषणा की। यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है, हालांकि, इस सौदे के वित्तीय पहलुओं का ब्योरा अभी सामने नहीं आया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

साल की शुरुआत में टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने भी एयरबस और बोइंग को सम्मिलित रूप से 470 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दिया था।इंडिगो के बेड़े में फिलहाल 300 से अधिक विमान हैं। हालांकि, इसने पहले भी 480 विमानों के ऑर्डर दिए थे लेकिन अभी तक उनकी आपूर्ति नहीं हो पाई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed