होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Indigo Block Deal: इंडिगो में 11000 करोड़ की ब्लॉक डील, शेयर में 2 फीसदी की गिरावट, फाउंडर पर नजर

Indigo Block Deal: ऐसे माना जा रहा है कि यह ब्लॉक डील फाउंडर राकेश गंगवाल की ओर से की गई है। क्योंकि जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनके पास इंडिगो में 5.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।इससे पहले कुछ रिपोर्ट में बताया गया था कि राकेश गंगवाल एयरलाइन में 6,750 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं।

Indigo Block DealIndigo Block DealIndigo Block Deal

इंडिगो ब्लॉकडील

Indigo Block Deal:एयरलाइन इंडिगो में गुरुवार को 11,000 करोड़ रुपए के मूल्य के शेयरों की ब्लॉक डील हुई है। इसमें 2.3 करोड़ शेयरों का 4,760 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर सौदा हुआ है। यह इंडिगो की कुल शेयरहोल्डिंग का 6 प्रतिशत है।इस ब्लॉक डील के बाद इंडियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। सुबह 10:14 पर इंडिगो का शेयर 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,758 रुपए पर था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के संस्थापक और सह-संस्थापक राकेश गंगवाल द्वारा यह ब्लॉक डील किए जाने की संभावना है।सुबह 9:15 पर बीएसई पर ब्लॉक डील में 2,26,52,485 शेयरों का 4,762.55 रुपए प्रति शेयर के भाव पर सौदा हुआ।

राकेश गंगवाल पर नजर

ऐसे माना जा रहा है कि यह ब्लॉक डील गंगवाल की ओर से की गई, क्योंकि जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनके पास इंडिगो में 5.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।इससे पहले कुछ रिपोर्ट में बताया गया था कि राकेश गंगवाल एयरलाइन में 6,750 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, यह बाद में कुछ रिपोर्टस में यह राशि बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो गई थी।मार्केट शेयर के हिसाब से इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है।

60 फीसदी बाजार पर हिस्सेदारी

End Of Feed