अहमदाबाद के बजाय पाकिस्तान पहुंच गई Indigo की फ्लाइट, खराब मौसम की वजह से पायलट को उठाना पड़ा कदम

Indigo Flight Enters into Pakistan: अमृतसर से अहमदाबाद जा रही इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट को खराब मौसम की वजह से पाकिस्तान में प्रवेश करना पड़ा। इंडिगो की फ्लाइट पाकिस्तान में प्रवेश करने के बाद लाहौर के पास चली गई और फिर सुरक्षित रूप से वापस भारतीय हवाई क्षेत्र की ओर लौटने से पहले गुजरांवाला तक पहुंच गई थी।

4 मई को भारत में घुस आई थी पाकिस्तानी फ्लाइट

Indigo Flight Enters into Pakistan: अमृतसर से अहमदाबाद जा रही इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट को खराब मौसम की वजह से पाकिस्तान में प्रवेश करना पड़ गया। इंडिगो की फ्लाइट पाकिस्तान में प्रवेश करने के बाद लाहौर के पास चली गई और फिर सुरक्षित रूप से वापस भारतीय हवाई क्षेत्र की ओर लौटने से पहले गुजरांवाला तक पहुंच गई थी। रविवार को मीडिया में आई एक खबर में ये जानकारी दी गई है। ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्लाइट रडार के अनुसार, 454 नॉट की गति से उड़ रहे भारतीय विमान ने शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे उत्तरी लाहौर में प्रवेश किया और रात 8.01 पर भारत लौट आया।
संबंधित खबरें

इंडिगो एयरलाइंस की ओर से जारी किया गया बयान

संबंधित खबरें
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि इंडिगो की फ्लाइट 6E-645 को शनिवार को खराब मौसम के कारण अटारी से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में उतरना पड़ा। इस मामले में अमृतसर स्थित एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पाकिस्तान के साथ फोन के जरिए लगातार संपर्क साधे रखा। विमान में सवार चालक दल लगातार पाकिस्तान के साथ रेडियो पर संपर्क में रहा और विमान सुरक्षित तरीके से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा।’’ नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये असामान्य नहीं है क्योंकि मौसम खराब होने की स्थिति में ‘‘अंतरराष्ट्रीय रूप से इसकी इजाजत’’ होती है। बताते चलें कि मई में, पाकिस्तान में भारी बारिश होने के कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) का एक विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था और करीब 10 मिनट तक वहीं रहा था।
संबंधित खबरें
End Of Feed