विमानों के बेड़े के विस्तार में जुटी Indigo, 2030 तक जुड़ जाएंगे 500 नए विमान

इंडिगो के अंतरराष्ट्रीय सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ​​ने कहा कि नई विस्तार योजना से भारत से इस्तांबुल और यूरोप तक यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इंडिगो से पहले एयर इंडिया अपने बेड़े को बढ़ाने में ध्यान केंद्रित कर चुकी है। उसने भी सैकड़ों विमानों का ऑर्डर दे दिया है।

इंडिगो के विमान बेड़े का जल्द होगा विस्तार

एयर इंडिया के बाद अब इंडिगो अपने बेडे का विस्तार करने में जुटी है। इंडिगो के बेड़े में 2030 तक 500 नए विमान जुड़ जाएंगे। इसके लिए काफी पहले ऑर्डर दिया जा चुका है।

संबंधित खबरें

इंडिगो ने शुक्रवार को यूरोप में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए टर्किश एयरलाइंस के साथ साझेदारी की घोषणा की। एएनआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरलाइन ने कहा कि इस प्रस्तावित विस्तार के लिए विमान निर्माता कंपनी एयरबस को पहले से ही 500 विमानों का ऑर्डर दिया जा चुका है। इंडिगो के इंटरनेशनल सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा कि नई विस्तार योजना से भारत से इस्तांबुल और यूरोप तक यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा कि एयरलाइन वर्तमान में एक दिन में 1,800 उड़ानें भर रही है और उनमें से 10 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर हैं। इंडिगो के पास अपने बेड़े में 300 से अधिक विमान हैं, वर्तमान में 76 घरेलू और 26 अंतरराष्ट्रीय रूटों के लिए परिचालन करती है। दो और घरेलू रूट्स- नासिक और धर्मशाला के लिए भी उड़ानों की घोषणा की गई है

संबंधित खबरें
End Of Feed