थक रहे हैं Indigo के पायलट, जानें उड़ान के घंटों से लेकर नाइट शिफ्ट पर क्या आने वाला है फरमान

Indigo Pilot Working Hours: डीजीसीए ने थकान को लेकर चिंताओं के बीच, पायलटों के लिए अधिक आराम के समय समेत फ्लाइट क्रू के ड्यूटी समय को तय करने वाले निमयों कई बदलावों का प्रस्ताव रखा है।

थक रहे हैं Indigo के पायलट

मुख्य बातें
  • सामने आया इंडिगो के पायलटों की थकन का मामला
  • काम के घंटे कम करने पर चल रही चर्चा
  • हाल ही में एक पायलट की हो गई थी मौत

Indigo Pilot Working Hours: फ्लाइट के अधिक घंटे होने के कारण पायलट थक जाते हैं। ये बात अब भारत में भी सामने आ रही है। भारत में पायलट भी थकने लगे हैं। सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने खुद इस बात को माना है कि उसके पायलट थक रहे है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) भी इस पर फोकस कर रहा है। पायलटों को थकान न हो और वे उड़ान के दौरान ठीक से काम कर सकें, इसके लिए डीजीसीए ने इस पर नियम बनाने का प्रस्ताव रखा है। डीजीसीए की तैयारी पायलटों के काम के घंटे कम करने की है।

क्या है एयरलाइन की तैयारी

इसी दौरान इंडिगो (Indigo) के पायलटों की बढ़ती थकान का मुद्दा सामने आया है, जिस पर एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा है कि इस मुद्दे पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है। हाल ही में इंडिगो के एक पायलट की मौत के बाद चिंता बढ़ी है, जो नागपुर हवाई अड्डे के बोर्डिंग गेट पर गिर गया था।

End Of Feed