IndiGo Q3 Results: इंडिगो के प्रॉफिट में 111 फीसदी का जोरदार उछाल, एयरलाइन ने हासिल किया 2998 करोड़ का मुनाफा

IndiGo Q3 Results: तिसरी तिमाही में में पैसेंजर्स टिकट रेवेन्यू 30 फीसदी उछाल के साथ 17,157 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि के दौरान एयरलाइन का ऑपरेशनल रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 19,452 करोड़ रुपये हो गया।

IndiGo Q3 Results,

IndiGo Q3 Results: एविएशन सेक्टर की दिग्गज कपंनी इंडिगो एयरलाइन दिसंबर की तिमाही में जोरदार मुनाफा दर्ज किया है। तिसरी तिमाही में एयरलाइन का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 111 फीसदी बढ़कर 2,998 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में एयरलाइन का मुनाफा 1,423 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि के दौरान एयरलाइन का ऑपरेशनल रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 19,452 करोड़ रुपये हो गया।

संबंधित खबरें

तीसरी तिमाही में में पैसेंजर्स टिकट रेवेन्यू 30 फीसदी उछाल के साथ 17,157 करोड़ रुपये रहा और सहायक रेवेन्यू 1,760 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 24 फीसदी बढ़ोतरी को दर्शाता है।

संबंधित खबरें

नेटवर्थ फिर से पॉजिटिव

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, ऑपरेशनल रेवेन्यू 30.26 प्रतिशत बढ़कर 19,452 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14,933 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के लिए हमने 15.4 फीसदी टैक्स ऑफ्टर प्रॉफिट के साथ 3,000 करोड़ रुपये का टैक्स ऑफ्टर प्रॉफिट दर्ज किया। लगातार पांच तिमाहियों के लाभ के साथ हम कोविड के नुकसान से उबर रहे हैं और अब नेटवर्थ फिर से पॉजिटिव हो गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed