एक तरफ Go First,Jet Airways पस्त, तो इंडिगो कमा रही है 3000 करोड़ का मुनाफा
Indigo Quarterly Result: इंडिगो का मुनाफा एयरलाइन इंडस्ट्री के लिए इसलिए अच्छी खबर है क्योंकि पहले 2019 में जेट एयरवेज ग्राउंडेड हुई और उसके बाद इस साल गो फर्स्ट ग्राउंडेड हो गई। ऐसे में भारतीय एयरलाइन इंडस्ट्री को लेकर सवाल उठने लगे थे।
इंटर ग्लोब
Indigo Quarterly Result:एविएशन सेक्टर में काफी समय बाद अच्छी खबर आई है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को किसी तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा हुआ है। इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को पहली तिमाही में 3090.6 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 1,064.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कमाई बढ़ने की सबसे अहम वजह यात्रियों की संख्या बढ़ना रहा है। इंडिगो का मुनाफा एयरलाइन इंडस्ट्री के लिए इसलिए अच्छी खबर है क्योंकि पहले 2019 में जेट एयरवेज ग्राउंडेड हुई और उसके बाद इस साल गो फर्स्ट ग्राउंडेड हो गई। ऐसे में भारतीय एयरलाइन इंडस्ट्री को लेकर सवाल उठने लगे थे।
कैसे हुई रिकॉर्ड कमाई
चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 3,090.6 करोड़ रुपये रहा है।एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी का यह किसी भी तिमाही का सबसे ऊंचा मुनाफा है, जो कि मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस, रणनीति के बेहतर क्रियान्वयन के साथ अनुकूल बाजार स्थितियों को दर्शाता है।कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,064.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।कंपनी का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 17,160.9 करोड़ रुपये रहा, जो उसका किसी भी तिमाही में अभी तक का सबसे अधिक है।
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि मजबूत परिचालन प्रदर्शन के जरिये इस तिमाही में यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रही। इससे समान अवधि में हमें किसी भी तिमाही की तुलना में सबसे अधिक मुनाफा हुआ है।कंपनी ने हाल ही में 500 विमानों का एक नया ऑर्डर दिया था। इस तरह कंपनी ने करीब 1,000 विमानों का ऑर्डर दे दिया है।
हाल ही में जेट एयरवेज को मिला है सर्टिफिकेट
पिछले मई से गो फर्स्ट की सेवाएं ठप है। कंपनी के विमान ग्राउंडेड हो गए हैं और वह दिवालिया प्रक्रिया से भी गुजर रही है। वहीं एक समय भारतीय एविएशन सेक्टर पर छत्र राज करने वाली जेट एयरवेज का ऑपरेशन भी 2019 से बंद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ACME Solar Holdings IPO Allotment Date And Time: पैसा लगाने के बाद अलॉटमेंट का कर रहे इंतजार? जानें कब होगा अलॉटमेंट और कैसे करेंगे चेक
Swiggy और Zomato ने तोड़े व्यापार संबंधित नियम, CCI की जांच में हुआ खुलासा
5G service: केंद्र सरकार हाईस्पीड, अल्ट्रा-लो लेटेंसी 5जी सर्विस के लिए टेक्नोलॉजी करेगी विकसित
RBI imposed fine on Bank: RBI ने इस बैंक पर लगाया जुर्माना, कहीं इसमें आपका खाता तो नहीं?
Sridhar Vembu on layoffs: पास में रखें हैं अरबों, फिर भी छंटनी; कर्मचारी से वफादारी की उम्मीद न करे कंपनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited