Go First के डूबने से इंडिगो-स्पाइसजेट मस्त,जनता बेहाल, 9 मई तक सभी फ्लाइट कैंसल

गो फर्स्ट के दिवालिया होने से बाकी एयरलाइन कंपनियों को फायदा होगा। गो फर्स्ट का मार्केट शेयर बाकी कंपनियों को मिल जाएगा। गो फर्स्ट ने 9 मई तक सभी फ्लाइट कैंसल कर दी हैं।

गो फर्स्ट ने 9 मई तक की सभी फ्लाइट कैंसल

मुख्य बातें
  • गो फर्स्ट की 9 मई तक सभी फ्लाइट कैंसल
  • 15 मई तक बुकिंग पर रोक
  • बाकी एयरलाइन कंपनियों को होगा फायदा

Go First Insolvency : वाडिया ग्रुप (Wadia Group) की गो फर्स्ट (Go First) ने मंगलवार को दिवालिया होने के लिए NCLT के सामने अप्लाई कर दिया। इसने 9 मई तक सभी फ्लाइट कैंसल कर दी हैं, जबकि 15 मई तक बुकिंग भी रोक दी है। इससे दूसरी एयरलाइन कंपनियों को फायदा मिलेगा। इस बीच रेग्युलेटर डीजीसीए ने कंपनी को यात्रियों का रिफंड देने को कहा है। दरअसल गोफर्स्ट (Go First) को अमेरिकी कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी से इंजनों को सप्लाई नहीं की गई, जिसके चलते इसने अपने आधे जहाज खड़े कर दिए।कंपनी को इससे काफी नुकसान हुआ और ये अपने कर्मचारियों को सैलेरी तक नहीं दे पा रही। कंपनी पर कई बैंकों के लोन के अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का भी बकाया है। गो फर्स्ट के डूबने से दूसरी एयरलाइन कंपनियों को फायदा होगा। आगे जानिए कैसे।

संबंधित खबरें

एयरलाइन कंपनियों को फायदा

संबंधित खबरें

गो फर्स्ट के दिवालिया होने से बाकी एयरलाइन कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है। गो फर्स्ट का मार्केट शेयर बाकी कंपनियों के पास चला जाएगा। इसीलिए एविएशन सेक्टर की कंपनियों के शेयरो में भी तेजी है। कल इनमें 8 फीसदी तक देखी गई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed