Indigo:नवंबर से इंडिगो शुरू करेगी बिजनेस क्लास, 12 रूट पर शुरू होगी सर्विस, 7 इंटरनेशल रुट भी जुड़ेंगे

Indigo Business Class: इंडिगो के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया ने कहा कि वह तथा इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज यहीं बने रहेंगे।उन्होंने कहा कि हालिया हिस्सेदारी बिक्री का उद्देश्य कारोबार और सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए धन जुटाना है।

इंडिगो बिजनेस क्लास

Indigo Business Class:एयरलाइन कंपनी इंडिगो अब बिजनेस क्लास सर्विस शुरू करने जा रही है। कंपनी नवंबर के मध्य में 12 घरेलू मार्गों पर उड़ानों में ‘बिजनेस क्लास’ सीट की सेवा शुरू करेगी। सीट के लिए बुकिंग मंगलवार से शुरू होगी। बिजनेस क्लास’ सीट की सेवाएं व्यस्ततम मार्गों के साथ-साथ व्यावसायिक मार्गों पर भी उपलब्ध होंगी जिनमें राष्ट्रीय राजधानी से चुनिंदा उड़ानें भी शामिल हैं। फिलहाल घरेलू उड़ान के लिए टाटा टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा बिजनेस क्लास सीट की सेवाएं देती हैं।

इंडिगो की क्या है तैयारी

इंडिगो उड़ान सेवा के 18 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि कहा कि ‘बिजनेस क्लास’ सीट की सेवाएं व्यस्ततम मार्गों के साथ-साथ व्यावसायिक मार्गों पर भी उपलब्ध होंगी जिनमें राष्ट्रीय राजधानी से चुनिंदा उड़ानें भी शामिल हैं।एल्बर्स ने कहा कि सीट के लिए बुकिंग मंगलवार से शुरू होगी।

सीईओ ने कहा कि नवंबर के मध्य से 12 घरेलू मार्गों पर ‘बिजनेस क्लास’ सीट की सेवा उपलब्ध होंगी। एल्बर्स ने यह भी कहा कि एयरलाइन चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सात और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करेगी।वर्तमान में, इंडिगो प्रतिदिन 2,000 से अधिक उड़ानें संचालित करती है और 33 विदेशी शहरों सहित करीब 120 गंतव्यों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराती है।

End Of Feed