Indigo:अब इंडिगो में फ्रंट सीट के लिए देना होगा 2000 रुपये, एयरलाइन ने पसंदीदा सीट के लिए लागू किए नए टैरिफ
Indigo Front Seat Charges: नए रेट के अनुसार इंडिगो की ओर से 150 रुपए से लेकर 2000 तक चार्ज लिया जा रहा है। इसके तहत ज्यादा लेगरूम देने वाली अगली सीटों के लिए यात्रियों को अब 2000 रुपये तक का अतरिक्त भुगतान करना होगा।
इंडिगो लेगी ज्यादा किराया
Indigo Front Seat Charges:इंडिगो (Indigo) ने पहले तो ईंधन चार्ज में कटौती कर यात्रियों को राहत की खबर दी, लेकिन उसके चंद दिनों बाद ही बड़ा झटका दे दिया है। अब यात्रियों को अपनी पसंद की सीट के लिए ज्यादा पैसा चुकाना होगा। अब अगली पंक्ति की सीटों (Front Row Seats) के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इसके तहत ज्यादा लेगरूम देने वाली अगली सीटों के लिए यात्रियों को अब 2000 रुपये का अतरिक्त भुगतान करना होगा। यह किराया टिकट प्राइस के अलावा लिया जाएगा। कंपनी की ओर से जारी नई दरों के अनुसार 232 सीटों वाले A321 विमान की अगली लाइन में खिड़की या गलियारे की सीट का चयन करने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा, जबकि बीच की सीट होने पर यह राशि 1,500 रुपये होगी।
150 से 2000 रुपये तक देना होगा चार्ज
नए रेट के अनुसार इंडिगो की ओर से 150 रुपए से लेकर 2000 तक चार्ज लिया जा रहा है। कुछ एक्सएल सीटों के लिए एयरलाइन 1400 से लेकर 2000 रुपए तक चार्ज ले रही है। हालांकि मिडिल सीटों के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है। इसी तरह एटीआर 72-600 (छोटे विमान) उड़ानों की सीट चयन के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया।
4 जनवरी को खत्म किया था ईंधन चार्ज
इसके पहले एयरलाइन ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कमी को देखते हुए टिकट दूरी के अनुसार, लगने वाले 300 से 1000 रुपये तक ईंधन शुल्क में कटौती कर दी थी। ऐसे में उम्मीद थी इंडिगो के फैसले के बाद हवाई सफर सस्ता हो जाएगा। लेकिन अब नए चार्ज लगाकर इंडिगो ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है।
अगर नहीं लेना चाहते पसंदीदा सीट
एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, 180 सीटों वाले A320 विमान में इन सीटों के चयन के लिए टैरिफ में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी कोई यात्री यदि पसंदीदा सीट नहीं खरीदना चाहता है तो उपलब्ध किसी भी सीट का चयन किया जा सकता हैं या एयरपोर्ट पर चेक-इन के समय यह सीट सामान्य किराए पर दी जाएगी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited