स्वतंत्रता दिवस के मौके इंडिगो ने उठाया बड़ा कदम, 77 महिला पायलटों को दी नौकरी

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने 77 महिला पायलटों को नौकरी दी। अब इस कंपनी में 800 से ज्यादा महिला पायलट हो गई हैं।

इंडिगो ने 77 महिला पायलटों को दी नौकरी

Independence Day: एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने देश की आजादी की 77वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अपने एयरबस और एटीआर विमानों के लिए बुधवार को 77 महिला पायलटों को शामिल किया। इसके साथ ही, एयरलाइन कंपनी में 800 से ज्यादा महिला पायलट हो गई हैं।
एयरलाइन ने बयान में कहा कि देश की स्वतंत्रता के 77 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एयरबस बेड़े में 72 महिला पायलटों और एटीआर बेड़े में पांच महिला पायलटों को शामिल किया जाना एक मील का पत्थर है। एयरलाइन ने कहा कि कंपनी में लगभग 14 प्रतिशत महिला पायलट हैं, जबकि वैश्विक औसत सात से नौ प्रतिशत महिला पायलट का है।
इंडिगो में उड़ान परिचालन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन आशिम मित्रा ने कहा कि एयरलाइन ने हमेशा ऐसे कार्यस्थल को बढ़ावा दिया है जो विविधता और समावेशिता पर आधारित हो। इंडिगो ने ‘जीवन चक्र’ पहल शुरू की है। इसके तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों वाली महिला पायलट कम उड़ान अनुबंध चुनने की सुविधा ले सकती हैं।
End Of Feed