नए साल में उठाएं सस्ती फ्लाइट टिकट की मौज, आज से शुरू हुई सेल, कर लें बुकिंग
IndiGo Winter Sale: भारत के प्रमुख वाहक, इंडिगो (IndiGo) ने सभी चैनलों पर 6E नेटवर्क पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए तीन दिवसीय विशेष विंटर सेल की घोषणा की है।
IndiGo Winter Sale: सिर्फ 2023 रु में बुक करें डोमेस्टिक फलाइट टिकट, 4999 रु में विदेश की टिकट
नई दिल्ली। अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको महंगी फ्लाइट टिकट नहीं खरीदनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत की विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है। इसलिए अगर हवाई सफर आपके बजट से बाहर हो रहा, तो आप इंडिगो के ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इंडिगो का यह ऑफर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट के लिए उपलब्ध है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।संबंधित खबरें
कब तक सस्ते में बुक कर सकते हैं टिकट?संबंधित खबरें
कंपनी की यह सेल 23 दिसंबर यानी आज से शुरू हो गई है और 25 दिसंबर यानी क्रिसमस तक चलेगी। अगर आप इन्हीं तीन दिनों में हवाई टिकट बुक करते हैं तो 15 जनवरी 2023 से 14 अप्रैल 2023 तक के सफर के लिए आपको डिस्काउंट मिलेगा।संबंधित खबरें
कैशबैक का भी उठाएं फायदासंबंधित खबरें
23 से 25 दिसंबर 2022 के बीच चलने वाली इस सेल में डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए किराया 2,023 रुपये और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए किराया 4,999 रुपये से शुरू हो रहा है। इतना ही नहीं, इंडिगो के पार्टनर बैंक HSBC से ग्राहक कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं। इसमें 750 रुपये तक का पांच फीसदी कैशबैक मिलेगा। कैशबैक का यह ऑफर कम से कम 5,000 रुपये की बुकिंग राशि पर उपलब्ध है। प्रमोशन पीरियड के पूरा होने पर कैशबैक 60 दिनों तक प्रोसेस होगा। यह दोनों ईएमआई और नॉन- ईएमआई ट्रांजैक्शंस के लिए उपलब्ध है। इसका लाभ सिर्फ भारतीय नागरिक ही उठा सकते हैं।संबंधित खबरें
इन बातों का रखें ध्यान
एयरलाइन कंपनी की ओर से ऑफर किया जा रहा यह डिस्काउंट एयरपोर्ट चार्ज और सरकारी टैक्स पर लागू नहीं होगा। यह ऑफर नॉन- स्टॉप फ्लाइट पर ही उपलब्ध है। इसके साथ ही आपको एक और बात को ध्यान में रखनी चाहिए कि इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर, स्कीम या प्रमोशन के साथ क्लब नहीं किया जा सकता है। इंडिगो की ग्रुप बुकिंग पर यह उपलब्ध नहीं है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
डिंपल अलावाधी author
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited