Indigo Fuel Surcharge:इंडिगो अब टिकट पर नहीं लेगी ईंधन सरचार्ज, हवाई सफर होगा सस्ता !

Indigo Fuel Surcharge: कंपनी प्रत्येक टिकट दूरी के अनुसार 300 से 1000 रुपये तक ईंधन शुल्क लेती थी। इंडिगो के फैसले के बाद हवाई सफर सस्ता हो सकता है। हालांकि इस संबंध कंपनी ने टिकट में कटौती की घोषणा नहीं की है।

indigo

indigo

Indigo Fuel Surcharge:हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने विमान ईंधन की कीमतों में कमी के बाद बृहस्पतिवार से ईंधन शुल्क वसूलना बंद करने की घोषणा की है।एयरलाइन ने एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमतों में उछाल के बाद अक्टूबर 2023 की शुरुआत से ईंधन शुल्क वसूलना शुरू किया था। इसके तहत कंपनी प्रत्येक टिकट दूरी के अनुसार 300 से 1000 रुपये तक ईंधन शुल्क लेती थी। इंडिगो के फैसले के बाद हवाई सफर सस्ता हो सकता है। हालांकि इस संबंध कंपनी ने टिकट में कटौती की घोषणा नहीं की है।

कंपनी ने क्या कहा

विमानन कंपनी के अनुसार, हाल ही में एटीएफ की कीमतों में कमी के कारण ईंधन शुल्क वापस ले लिया गया है। इंडिगो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, एटीएफ की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहता है। इसलिए हम कीमतों या बाजार स्थितियों में किसी भी बदलाव से निपटने के लिए अपने किराए और उसके घटकों को समायोजित करना जारी रखेंगे। ईंधन शुल्क एयरलाइन की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू था।

खाने में मिला कीड़ा

इस बीच इंडिगो, फ्लाइट के दौरान खाने में मिले कीड़े को लेकर चर्चा में है। मामला 9 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट नंबर 6E 6107 का है। जिसमें यात्रा के दौरान यात्री को परोसे गए सैंडविच में कीड़ा मिला था। अब इसे लेकर इंडिगो से FSSAI ने जवाब मांगा है। कंपनी ने कहा है कि वह प्रोटोकॉल के मुताबिक इसका जवाब देगी। कंपनी को इस बारे में दो जनवरी को नोटिस जारी किया गया था और जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited