एयर इंडिया के बाद इंडिगो करने जा रहा बड़ी खरीदारी! 4.09 लाख करोड़ रुपए की डील पर आज होगा बड़ा फैसला

IndiGo’s Likely to approve 500 Airbus A320 Neo: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) का बोर्ड सोमवार को 500 एयरबस ए320 नियो फैमिली एयरक्राफ्ट के ऑर्डर को मंजूरी दे सकता है।

एयरलाइन इंडिगो

IndiGo’s Likely to approve 500 Airbus A320 Neo: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) का बोर्ड सोमवार को 500 एयरबस A320 नियो फैमिली एयरक्राफ्ट के ऑर्डर को मंजूरी दे सकता है। ईटी के मुताबिक ये ऑर्डर 50 अरब डॉलर यानी 4.09 लाख करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का है, हालांकि ओरिजनल अमाउंट बहुत कम होने की संभावना है, क्योंकि ऐसे बड़े ऑर्डर में भारी छूट मिलती है। A320 नियो के बेड़े में A320Neo, A321Neo और A321 XLR विमान शामिल होंगे। मार्च में रखे गए 470 विमानों के एयर इंडिया के ऑर्डर में एविएशन टॉपिंग के इतिहास में यह ऑर्डर सबसे बड़ा होगा।

इंडिगो के पास 2030 तक उसी A320 परिवार के 477 विमानों की डिलीवरी रुकी है। यह आदेश सुनिश्चित करेगा कि एयरलाइन को अगले दशक में नए विमानों की रूकी हुई सप्लाई मिल जाएगी।

अगले 10 सालों में 700 एयरक्राफ्ट जोड़ेगी कंपनी

End Of Feed