IndiGo की पैरेंट कंपनी का बड़ा दांव! 394 करोड़ का निवेश, शेयर में जबरदस्त उछाल

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo की मालिक InterGlobe Aviation ने एक बड़ा अधिग्रहण सौदा किया है। कंपनी ने 12 मार्च 2025 को घोषणा की कि वह अपनी सहायक कंपनी InterGlobe Aviation Financial Services IFSC Pvt Ltd में 394 करोड़ रुपये (45 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का निवेश करेगी।

Indigo

इंडिगो शेयर प्राइस।

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo की पैरेंट कंपनी पर नया अपडेट आया है। InterGlobe Aviation आने वाले दिनों में सुर्खियों में रह सकती है। कंपनी ने 12 मार्च 2025 को एक बड़ी अधिग्रहण डील की घोषणा की है। InterGlobe Aviation ने बुधवार को हुए बोर्ड मीटिंग में अपनी सहायक कंपनी InterGlobe Aviation Financial Services IFSC Pvt Ltd में 394 करोड़ रुपये (45 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक का निवेश करने की मंजूरी दी है।

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी जानकारी

कंपनी द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया, "बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में बुधवार, 12 मार्च 2025 को, इंटरग्लोब एविएशन ने 3,940 मिलियन रुपये (लगभग 45 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक के निवेश को मंजूरी दी है।" निवेश एक या अधिक चरणों में किया जाएगा और यह IFSC प्राइवेट लिमिटेड, जो InterGlobe Aviation की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, को सौंपा जाएगा। यह निवेश विमानन संपत्तियों के वित्तपोषण, बकाया ऋण के भुगतान और अन्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

IFSC प्राइवेट लिमिटेड का उद्देश्य

IndiGo IFSC अक्टूबर 2023 में स्थापित किया गया था और यह विमानों और इंजन लीजिंग एवं वित्तीय सेवाओं से जुड़ी गतिविधियों में संलग्न है। इस खबर के बाद इंडिगो के शेयर में उछाल देखा गया। BSE पर इंडिगो का शेयर 1.51% की बढ़त के साथ 4730.05 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव 4659.80 रुपये से अधिक है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited