IndiGo के राकेश गंगवाल खरीद सकते हैं SpiceJet में हिस्सेदारी, चल रही बातचीत
IndiGo's Rakesh Gangwa: राकेश गंगवाल की स्पाइजेट में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत चल रही है जो कि एडवांस स्टेज में है।

स्पाइजेट में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत चल रही है।
SpiceJet: इंडिगो के को-फाउंडर और पूर्व प्रमोटर रहे राकेश गंगवाल स्पाइजेट में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद स्पाइजेट के शेयर में जोरदार उछाल आया और स्टॉक 20 फीसदी के उछाल के साथ 43.82 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा। ईटी के मुताबिक राकेश गंगवाल की स्पाइजेट में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत चल रही है जो कि एडवांस स्टेज में है।
इतनी है हिस्सेदारी
जून तिमाही के खत्म होने पर एक्सचेंज पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक राकेश गंगवाल और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल के पास इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में 13.23 फीसदी और 2.99 फीसदी हिस्सेदारी थी। जबकि उनकी चिंकरपू फामिली ट्रस्ट के पास 13.5 फीसदी स्टेक है। इससे पहले 16 अगस्त को राकेश गंगवाल के परिवार ने 3730 करोड़ रुपये में इंटरग्लोब एविएशन के 4.71 फीसदी शेयर्स ब्लॉक डील में बेचे हैं। राकेश गंगवाल कंपनी से एग्जिट करने की तैयारी में हैं।
स्पाइजेट की हिस्सेदारी घटी
दरअसल नगदी के अभाव में स्पाइजेट को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कंपनी एयरलाइंस को संकट से उबारने के लिए फंड जुटाने की कोशिशों में जुटी है। घरेलू एविएशन मार्केट में स्पाइजेट की हिस्सेदारी लगातार घटती जा रही है। जनवरी के आखिर तक स्पाइजेट की हिस्सेदारी 7.3 फीसदी थी जो सितंबर के आखिर तक घटकर 4.4 फीसदी रह गई है। हाल के दिनों में स्पाइजेट के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। एक हफ्ते में स्टॉक में 21 फीसदी, तीन महीने में 39 फीसदी, और छह महीने में स्टॉक ने 36 फीसदी का रिटर्न दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

BSE Bonus Share: किस डेट तक BSE के शेयर खरीदने पर मिलेंगे Bonus Share? इस डेट के बाद नहीं मिलेगा फायदा

केल्टन टेक का बड़ा फंडरेजिंग प्लान, 106 रुपये के फ्लोर प्राइस पर 10 मिलियन डॉलर के FCCBs जारी करेगी कंपनी

Stock Market Today: अमेरिकी-एशियाई बाजारों से मिले निगेटिव रुझान के बाद गिरा भारतीय स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स आया 81000 के नीचे

अपोलो माइक्रो सिस्टम के शेयरों में 6% की छलांग, प्रेफरेंशियल शेयर अलॉटमेंट बना ट्रिगर

Gold-Silver Price Today 15 May 2025: सोना गिरा धड़ाम, खरीदने का सही टाइम! चांदी का ये हाल, जानें अपने शहर के रेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited