IndiGo के राकेश गंगवाल खरीद सकते हैं SpiceJet में हिस्सेदारी, चल रही बातचीत

IndiGo's Rakesh Gangwa: राकेश गंगवाल की स्पाइजेट में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत चल रही है जो कि एडवांस स्टेज में है।

स्पाइजेट में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत चल रही है।

SpiceJet: इंडिगो के को-फाउंडर और पूर्व प्रमोटर रहे राकेश गंगवाल स्पाइजेट में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद स्पाइजेट के शेयर में जोरदार उछाल आया और स्टॉक 20 फीसदी के उछाल के साथ 43.82 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा। ईटी के मुताबिक राकेश गंगवाल की स्पाइजेट में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत चल रही है जो कि एडवांस स्टेज में है।
संबंधित खबरें

इतनी है हिस्सेदारी

जून तिमाही के खत्म होने पर एक्सचेंज पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक राकेश गंगवाल और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल के पास इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में 13.23 फीसदी और 2.99 फीसदी हिस्सेदारी थी। जबकि उनकी चिंकरपू फामिली ट्रस्ट के पास 13.5 फीसदी स्टेक है। इससे पहले 16 अगस्त को राकेश गंगवाल के परिवार ने 3730 करोड़ रुपये में इंटरग्लोब एविएशन के 4.71 फीसदी शेयर्स ब्लॉक डील में बेचे हैं। राकेश गंगवाल कंपनी से एग्जिट करने की तैयारी में हैं।
संबंधित खबरें

स्पाइजेट की हिस्सेदारी घटी

संबंधित खबरें
End Of Feed