Indo Farm Equipment IPO allotment Date: इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ की जबरदस्त मांग, अलॉटमेंट डेट आज, ऐसे करें चेक

Indo Farm Equipment IPO allotment Date: इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड के आईपीओ आवंटन स्टेटस को बीएसई, एनएसई और मस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की वेबसाइट से चेक करें। जानें अलॉटमेंट के लिए स्टेप्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

IPO allotment status, IPO registrar Mas Financial Services

IPO registrar Mas Financial Services

Indo Farm Equipment IPO allotment: इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) 3 जनवरी, शुक्रवार को अलॉटमेंट के लिए फाइनल होगा। कंपनी के शेयर 7 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। आईपीओ को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें जबरदस्त मांग देखने को मिली। इस आईपीओ का कुल सब्सक्रिप्शन 227.57 गुना रहा।

आईपीओ के विवरण और सब्सक्रिप्शन की स्टेटस

इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹204-215 प्रति शेयर था। अंतिम दिन तक आईपीओ के विभिन्न सेगमेंट में सब्सक्रिप्शन इस प्रकार था:

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs): 242.40 गुना सब्सक्राइब हुआ।
  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs): 501.65 गुना सब्सक्राइब हुआ।
  • रिटेल इन्वेस्टर्स: 101.64 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Indo Farm Equipment IPO GMPइंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयर शुक्रवार को ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर मजबूत बढ़त हासिल कर रहे हैं। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, आज इंडो फार्म इक्विपमेंट IPO GMP ₹ 97 प्रति शेयर है। यह दर्शाता है कि ग्रे मार्केट में इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयर अपने इश्यू प्राइस से ₹ 97 अधिक पर कारोबार कर रहे हैं।

आज इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ जीएमपी पर विचार करते हुए, इंडो फार्म इक्विपमेंट शेयरों की अनुमानित लिस्टंग कीमत ₹ 312 प्रति शेयर होगी, यह ₹ 215 प्रति शेयर के प्राइस बैंड से 45% अधिक है।

आईपीओ अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

जो निवेशक इस आईपीओ में शामिल हुए हैं, वे बीएसई, एनएसई या आईपीओ के रजिस्ट्रार, मस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की वेबसाइट के माध्यम से अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

BSE वेबसाइट से अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें

  • बीएसई आईपीओ अलॉटमेंट पेज पर जाएं।
  • ‘इक्विटी’ को चुनें।
  • ड्रॉपडाउन से ‘इंडो फार्म इक्विपमेंट’ का चयन करें।
  • अपना आवेदन नंबर या पैन नंबर डालें।
  • ‘सर्च’ पर क्लिक करें और अपना स्टेटस चेक करें।
  • मस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड वेबसाइट से स्टेटस चेक करें:
  • मस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ अलॉटमेंट पेज पर जाएं।
  • ‘इंडो फार्म इक्विपमेंट’ का चयन करें।
  • पैन या डीपी/क्लाइंट आईडी जैसी जानकारी भरें।
  • ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और स्टेटस चेक करें।

एनएसई वेबसाइट से स्टेटस चेक करें

निवेशक एनएसई की वेबसाइट पर लॉगिन करके या नया पंजीकरण करके अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं।

शेयरों के क्रेडिट और रिफंड की प्रक्रिया

इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयर 6 जनवरी तक सफल आवेदकों के डिमैट खातों में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। जिनको अलॉटमेंट नहीं मिलेगा, उनके लिए रिफंड प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कंपनी के बारे में

इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड की स्थापना 1994 में हुई थी। यह ट्रैक्टर और पिक-एंड-कैरी क्रेनों के प्रमुख निर्माता के रूप में जाना जाता है। कंपनी कृषि उपकरणों के अन्य उत्पादों जैसे हार्वेस्टर कॉम्बाइन, रोतोवेटर और संबंधित स्पेयर पार्ट्स का भी उत्पादन करती है, हालांकि ये कुल रेवेन्यू का एक छोटा हिस्सा हैं। कंपनी के उत्पाद कई देशों में निर्यात होते हैं।

वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी ने ₹375 करोड़ का रेवेन्यू और ₹15.5 करोड़ का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited