Indo Farm Equipment IPO GMP: दनादन भाग रहा इस IPO का GMP, कमाई का नहीं छोड़ेगा कोई कसर!

Indo Farm Equipment IPO GMP : इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ 2025 31 दिसंबर 2024 को खुलेगा। जीएमपी, सदस्यता स्थिति, आवंटन तिथि, लिस्टिंग तिथि और आवेदन करना है या नहीं, इसके बारे में विवरण प्राप्त करें।

आखिरी दिन कितना पहुंचा gmp।

Indo Farm Equipment IPO, GMP IPO: इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का आईपीओ 31 दिसंबर 2024 को खुला और यह 2 जनवरी 2025 तक निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेगा। इस आईपीओ की प्राइस बैंड ₹204 से ₹215 तक रखी गई है। हम आपको आईपीओ की सब्सक्रिप्शन स्टेटस, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP), एलॉटमेंट डेट, लिस्टिंग डेट और निवेश करने के लिए महत्वपूर्ण सुझावों की जानकारी देंगे।

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)

आज इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का GMP ₹96 है, जो कि पहले दिन के ₹85 से ₹11 ज्यादा है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि इस वृद्धि के पीछे दलाल स्ट्रीट पर सकारात्मक भावनाएं और आईपीओ की मजबूत सब्सक्रिप्शन स्थिति है। यदि निफ्टी 50 गुरुवार को 23,850 के ऊपर बंद होता है, तो GMP और भी अधिक बुलिश हो सकता है।

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस

अब तक आईपीओ को दो दिन की बोली प्रक्रिया में 54.55 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इसके अलावा, खुदरा हिस्से को 45.76 गुना, NII (नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशक) हिस्से को 131.84 गुना और QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) हिस्से को 11.96 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इस सब्सक्रिप्शन रेट से स्पष्ट है कि आईपीओ में निवेशकों की भारी दिलचस्पी है।

End Of Feed