Indo Farm Equipment IPO: खुल गया साल 2024 का आखिरी IPO, 85 रु पहुंचा इंडो फार्म इक्विपमेंट का GMP, जानें कब तक मौका

Indo Farm Equipment IPO GMP: आईपीओ वॉच के अनुसार इंडो फार्म इक्विपमेंट का जीएमपी (GMP) या ग्रे-मार्केट प्रीमियम 85 रु चल रहा है। अगर इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 215 रु भी फाइनल होता है तो इसकी लिस्टिंग मौजूदा जीएमपी के आधार पर 300 रु पर हो सकती है, जो 39.5 फीसदी रिटर्न होगा।

खुल गया इंडो फार्म IPO

मुख्य बातें
  • खुल गया इंडो फार्म IPO
  • साल 2024 का आखिरी IPO
  • GMP चल रहा 85 रु

Indo Farm Equipment IPO GMP: इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO मंगलवार, 31 दिसंबर, 2024 से खुल गया है। ये साल 2024 का आखिरी IPO है। कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक कम से कम 69 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसी के गुणकों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह इश्यू गुरुवार, 2 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा।

ये भी पढ़ें -

कब होगी लिस्टिंग (Indo Farm Equipment IPO Listing)

इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ की लिस्टिंग 7 जनवरी को होगी। कंपनी के आईपीओ का साइज 260.15 करोड़ रु है। ये एक मेनबोर्ड का आईपीओ है, जिसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।

End Of Feed