Indo Farm Equipment IPO Listing: 20 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ इंडो फार्म इक्विपमेंट का शेयर, 258.40 रु पर की शुरुआत

Indo Farm Equipment IPO Listing: मंगलवार को इंडो फार्म इक्विपमेंट की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। इसकी लिस्टिंग जोरदार रही। BSE पर कंपनी का शेयर 215 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 43.40 रु या 20.19 फीसदी के प्रीमियम के साथ 258.40 रु पर लिस्ट हुआ।

इंडो फार्म की हुई लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • इंडो फार्म की हुई लिस्टिंग
  • 20 फीसदी प्रीमियम पर शुरुआत
  • 258.40 रु पर लिस्ट हुआ शेयर

Indo Farm Equipment IPO Listing: मंगलवार को इंडो फार्म इक्विपमेंट की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। इसकी लिस्टिंग जोरदार रही। BSE पर कंपनी का शेयर 215 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 43.40 रु या 20.19 फीसदी के प्रीमियम के साथ 258.40 रु पर लिस्ट हुआ। जबकि NSE पर इसने 215 रु के मुकाबले 41 रु या 19.07 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2256 रु पर शुरुआत की। उसके बाद शेयर में और 10 फीसदी की तेजी आई है। 10.05 बजे BSE पर इंडो फार्म का शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 30.65 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 280.90 रु पर पहुंच गया है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1,341.60 करोड़ रु है।

ये भी पढ़ें -

कितना हुआ था सब्सक्राइब

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ को कुल मिलाकर 227.67 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल कैटेगरी में इसे 101.79 गुना आवेदन मिले, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) सेगमेंट को 242.4 गुना सब्सक्राइब किया गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में जोरदार मांग देखी गई, जिसमें सब्सक्रिप्शन 501.75 गुना रहा।

End Of Feed