इंडस को 9500 करोड़ रुपये नहीं लौटा रही वोडा-आइडिया, अब डिविडेंड पर कंपनी का ये है प्लान

Vodafone Idea dues issue: वोडाफोन आइडिया (Vi) की वजह से इंडस टावर्स ने शेयरधारकों को जल्द ही डिविडेंड भुगतान करने से मना कर दिया है। ईकोनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया ने अब तक इंडस टावर्स के बकाया को लौटाने पर कोई साफ रूख नहीं अपनाया है।

वोडाफोन आइडिया

Vodafone Idea dues issue: वोडाफोन आइडिया (Vi) की वजह से इंडस टावर्स ने शेयरधारकों को जल्द ही डिविडेंड भुगतान करने से मना कर दिया है। ईकोनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया ने अब तक इंडस टावर्स के बकाया को लौटाने पर कोई साफ रूख नहीं अपनाया है। हालांकि, इंडस टावर ने ये जरूर कहा है कि कंपनी, वोडाफोन आइडिया पर लगातार करीब 9500 करोड़ रुपये का पिछले बकाया को चुकाने के लिए दबाव डाल रही है।

संबंधित खबरें

जून तिमाही में हुआ मुनाफा

हाल ही में इंडस टावर्स ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 182% से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 1,347.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इंडस के प्रबंध निदेशक प्रचूर साह ने कहा कि कंपनी के इतिहास में सबसे अधिक तिमाही टावर वृद्धि दर्ज की गई है।

संबंधित खबरें

एयरटेल की कितनी हिस्सेदारी

संबंधित खबरें
End Of Feed