Indus Towers Share: इंडस टावर की ईवी चार्जिंग में एंट्री की तैयारी; शेयर खरीदें, बेचें या रखें?

Rise in shares of Indus Towers, Announcement of entry in EV charging market: Indus Towers ने EV चार्जिंग सेक्टर में एंट्री का ऐलान किया, जिससे शेयरों में 2.5% की तेजी आई। जानें ब्रोकरेज रेटिंग, डिविडेंड अनुमान और शेयर टारगेट।

इंडस टावर शेयर प्राइस।

Indus Towers Share: इंडस टावर ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में उतरने की घोषणा की, जिससे शेयरों में तेजी देखने को मिली। NSE पर Indus Towers के शेयर हरे निशान में ₹367.20 पर खुले, जबकि पिछला बंद ₹366.60 था। Indus Towers के शेयर शुरुआती सत्र में 2.50% चढ़कर ₹374.20 के उच्चतम स्तर तक पहुंचे। 1 बजे, ये ₹370 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।

Indus Towers के शेयर पिछले दो कारोबारी सत्रों से तेजी में हैं। ये 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन और 100-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर हैं, लेकिन 200-दिन के मूविंग एवरेज से नीचे हैं।

EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में कदम

Indus Towers ने गुरुवार को EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कदम रखने की योजना का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि इसके लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कहा, "भारत सरकार के EV को अपनाने और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के एजेंडे के साथ, Indus Towers ने EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में उपयुक्त व्यापार अवसरों की तलाश करने का निर्णय लिया है।" Indus Towers ने पहले ही गुरुग्राम और बेंगलुरु में पायलट EV चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किए हैं।

End Of Feed