Indus Towers Share: इंडस टावर की ईवी चार्जिंग में एंट्री की तैयारी; शेयर खरीदें, बेचें या रखें?
Rise in shares of Indus Towers, Announcement of entry in EV charging market: Indus Towers ने EV चार्जिंग सेक्टर में एंट्री का ऐलान किया, जिससे शेयरों में 2.5% की तेजी आई। जानें ब्रोकरेज रेटिंग, डिविडेंड अनुमान और शेयर टारगेट।
इंडस टावर शेयर प्राइस।
Indus Towers Share: इंडस टावर ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में उतरने की घोषणा की, जिससे शेयरों में तेजी देखने को मिली। NSE पर Indus Towers के शेयर हरे निशान में ₹367.20 पर खुले, जबकि पिछला बंद ₹366.60 था। Indus Towers के शेयर शुरुआती सत्र में 2.50% चढ़कर ₹374.20 के उच्चतम स्तर तक पहुंचे। 1 बजे, ये ₹370 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।
Indus Towers के शेयर पिछले दो कारोबारी सत्रों से तेजी में हैं। ये 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन और 100-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर हैं, लेकिन 200-दिन के मूविंग एवरेज से नीचे हैं।
EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में कदम
Indus Towers ने गुरुवार को EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कदम रखने की योजना का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि इसके लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कहा, "भारत सरकार के EV को अपनाने और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के एजेंडे के साथ, Indus Towers ने EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में उपयुक्त व्यापार अवसरों की तलाश करने का निर्णय लिया है।" Indus Towers ने पहले ही गुरुग्राम और बेंगलुरु में पायलट EV चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किए हैं।
ब्रोकरेज फर्म्स की राय: शेयर टारगेट और डिविडेंड अनुमान
UBS और Citi ने Indus Towers के शेयरों पर "BUY" रेटिंग दी है। UBS ने ₹425 का टारगेट प्राइस सेट किया है। Citi ने ₹485 का लक्ष्य तय किया है।
UBS की रिपोर्ट के अनुसार, फ्री कैश फ्लो में सुधार कंपनी को बड़ा डिविडेंड घोषित करने का मौका दे सकता है। Citi का अनुमान है कि Indus Towers Q4 FY2025 में ₹20 प्रति शेयर डिविडेंड दे सकती है। कंपनी की टेनेंसी रेशियो 1.65x पर स्थिर बनी हुई है और ग्रामीण विस्तार प्रमुख ट्रैकिंग पॉइंट्स में से एक है।
शानदार रिटर्न
दो साल में 117% की बढ़त Indus Towers NIFTY MIDCAP 50 का हिस्सा है। इसके शेयरों ने पिछले एक साल में 61% और दो साल में 117% मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited